नवरात्रों में फ्री आयुर्वेदिक मेडिकल कैंप शुरू

सावन के नवरात्रों के शुभ अवसर पर चौहाल में आज से धन्वंतरि वैद्य मंडल की तरफ से फ्री आयुर्वेदिक मेडिकल कैंप शुरू किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Aug 2019 08:00 PM (IST) Updated:Fri, 02 Aug 2019 08:00 PM (IST)
नवरात्रों में फ्री आयुर्वेदिक मेडिकल कैंप शुरू
नवरात्रों में फ्री आयुर्वेदिक मेडिकल कैंप शुरू

जेएनएन, होशियारपुर : सावन के नवरात्रों के शुभ अवसर पर चौहाल में आज से धन्वंतरि वैद्य मंडल की तरफ से फ्री आयुर्वेदिक मेडिकल कैंप शुरू किया गया। जिसका उद्घाटन मुकेरियां के समाज सेवक विकास मलिक द्वारा किया गया। कैंप में मां चितपूर्णी के दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं को फ्री ईलाज व फ्री दवाइयां दी गई। प्रधान सुमन कुमार सूद ने बताया कि इस कैंप में 5वें नवरात्रि तक सुबह 7 से रात्रि 12 बजे तक भक्तों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाएगी। धन्वंतरि वैद्य मंडल के प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद ने कहा कि माता चितपूर्णी जी के मेलों पर फ्री मेडिकल कैंप लगाने से माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

उन्होंने कहा कि दूर-दूर से माता के दरबार जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करके उन्हें जो संतुष्टि प्राप्त होती है, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता तथा इससे रोग को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। कैंप के दौरान धन्वंतरि वैद्य मंडल के प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद, अजय बद्धन, राजे बद्धन, अजमेर, हरविदर, मनप्रीत, योगिता, इंद्रजीत कौर, चमन लाल, चारू वालिया, हरदेवल, लोकेश, शमशेर, बलजीत सिंह सीना, मनजीत कौर, हरविदर सिंह, श्रवण सिंह, सुभद्रा रानी, साहिल, हैप्पी, राजेश कुमार आदि ने सेवा की।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी