फ्लाइंग स्कवायड की गाड़ियों में होगा जीपीएस सिस्टम

जेएनएन, होशियारपुर : विधान सभा मतदान-2017 के दौरान वोटरों को किसी भी तरह का लोभ देने जै

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 03:00 AM (IST)
फ्लाइंग स्कवायड की गाड़ियों में होगा जीपीएस सिस्टम
फ्लाइंग स्कवायड की गाड़ियों में होगा जीपीएस सिस्टम

जेएनएन, होशियारपुर : विधान सभा मतदान-2017 के दौरान वोटरों को किसी भी तरह का लोभ देने जैसी गतिविधियों पर तीखी न•ार रखने के लिए हर बार की तरह इस बार भी फ्लाइंग स्कवायड गठित की गई हैं। इनकी खासियत यह होगी कि इनमें से कुछ ग्लोबल पोजिश¨नग सिस्टम(जीपीएस) के साथ लैस होंगे। इस संबधी जानकारी देते डीसी व जिला चुनाव अफसर आनंदिता मित्रा ने बताया कि भारत चुनाव कमिशन की तरफ से हर संभव कोशिश की जा रही है कि इन मतदान के दौरान कोई भी राजनीतिक पार्टी या उम्मीदवार वोटरों को लोभ लालच या डरावा देकर वोट का भुगतान जबरन अपने हक में न करवा सके। इसके लिए फ्लाइंग स्कवायड फील्ड में भेजे जा रहे हैं।

हर हलके में 9-9 फ्लाइंग स्कवायड गठित की गई हैं और 8-8 घंटों की ड्यूटी कर रहे हैं। इस तरह 3 टीमें विधानसभा चुनाव दौरान 4 घंटे काम कर रही हैं। हर विधानसभा चुनाव हलके में एक-एक फ्लायंग स्कवायड को जीपीएस युक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जीपीएस युक्त वाहनों का कंट्रोल मुख्य चुनाव अ़फसर, पंजाब, चंडीगढ़ जिला चुनाव अफसर और संबधित रिटर्निंग अ़फसर के पास है।

chat bot
आपका साथी