हलवाई की दुकान में लगी आग, सामान नष्ट

सैलाखुर्द कस्बे के मेन बस स्टैंड पर बुधवार रात को एक हलवाई की दुकान में शा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Dec 2017 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 01 Dec 2017 03:01 AM (IST)
हलवाई की दुकान में लगी आग, सामान नष्ट
हलवाई की दुकान में लगी आग, सामान नष्ट

संवाद सहयोगी, सैलाखुर्द

कस्बे के मेन बस स्टैंड पर बुधवार रात को एक हलवाई की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने से लगभग एक लाख रुपये कीमत के सामान का नुकसान हो गया।

जानकारी के अनुसार कमलजीत पुत्र सरुप ¨सह निवासी सैलाखुर्द कई सालों से बस स्टैंड पर हलवाई की दुकान करता है। बुधवार रात को वह दुकान बंद करके घर चला गया, तो 10 बजे के करीब कस्बे के चौकीदार ने उनको घर जाकर बताया कि उनकी दुकान में आग लगी हुई है। इतने में वह अपने बेटों के साथ दुकान की ओर भागा। मौके पर आकर उन्होंने देखा कि आग की लपटों से पूरी दुकान जल रही थी। आग लगने से दुकान में पड़ा घी, मैदा, मिठाई, चीनी बर्तन व अन्य सामान जल कर राख हो चुका था।

-------------------

पुलिस की हिम्मत से टला बड़ा हादसा

जब दुकान में आग की लपटें पूरी तरह फैली हुई थी, तो इस मौके पर पहुंची पुलिस को दुकान मालिक ने बताया कि अंदर दो सिलेंडर भी पड़े है। यह सुनते ही मुंशी वतन लाल ने हिम्मत दिखाते हुए दुकान का दरवाजा तोड़कर वहां से सिलेंडर निकाले। अगर वह सिलेंडर न निकालते, तो जिस तरह आग दुकान में फैली हुई थी उससे सिलेंडर भी फट सकते थे। सिलेंडर निकालने से बड़ा हादसा होने से बच गया।

chat bot
आपका साथी