दर्ज की गई एफआइआर रद की जाए: तीक्ष्ण सूद

पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद ने शहरी संघर्ष कमेटी के सदस्यों पर एफआइआर दर्ज करने की घटना की निदा की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 04:19 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 04:19 PM (IST)
दर्ज की गई एफआइआर रद की जाए: तीक्ष्ण सूद
दर्ज की गई एफआइआर रद की जाए: तीक्ष्ण सूद

जेएनएन, होशियारपुर : पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद ने शहरी संघर्ष कमेटी के सदस्यों पर एफआइआर दर्ज करने की घटना की निदा की है।

उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को संवैधानिक तरीकों से अपनी मांग उठाने का अधिकार है। कर्मवीर बाली जो पहले कांग्रेस के नेता रहे हैं, उनके भाजपा में शामिल होने के बाद राजनीतिक रंजिश के चलते सत्ताधारी कांग्रेस नेताओं के इशारों पर एफआइआर करना शर्मनाक है। सूद ने कहा कि कमेटी सदस्यों ने 21 जनवरी को शहर की सड़कों में सुधार के लिए कमालपुर चौक में धरना दिया था। पुलिस अधिकारियों के कहने पर धरने का स्थान भी बदल दिया, परंतु उन पर पर्चा दर्ज कर दिया गया। जबकि अगले ही दिन फगवाड़ा चौक पर पशुओं को लेकर किसानों ने धरना दिया। इससे स्पष्ट है कि पुलिस सरकार के इशारों पर भेदभाव करके जनता की आवाज उठाने वाले नेताओं को भयभीत करना चाहती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कहा कि संघर्ष कमेटी के खिलाफ दर्ज की गई एफआइआर तुरंत रद की जाए।

chat bot
आपका साथी