जमानत के बाद भी आरोपित के पिता व भाई को अवैध हिरासत में रखा

जमानत मिलने के बाद भी झगड़े के मामले में आरोपितों के पिता व भाई को अवैध हिरासत में रखने का आरोप लगाते हुए गांव डुगरी राजपूतां की पंचायत ने मुकेरियां के थाना प्रमुख के खिलाफ पत्रकार वार्ता की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 06:40 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 06:30 AM (IST)
जमानत के बाद भी आरोपित के पिता व भाई को अवैध हिरासत में रखा
जमानत के बाद भी आरोपित के पिता व भाई को अवैध हिरासत में रखा

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : जमानत मिलने के बाद भी झगड़े के मामले में आरोपितों के पिता व भाई को अवैध हिरासत में रखने का आरोप लगाते हुए गांव डुगरी राजपूतां की पंचायत ने मुकेरियां के थाना प्रमुख के खिलाफ पत्रकार वार्ता की। पंचायत ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में धक्केशाही कर रही है। बता दें कि हिरासत में लिए गए आरोपित के पिता गांव का पूर्व सरपंच है। सरपंच दर्शना देवी व भाजपा के जिला महासचिव अजय कौशल ने बताया कि वह इस मामले में एससी आयोग के चेयरमैन विजय सांपला से तुरंत मिलेंगे। गांव डूगरी राजपूतां की सरपंच दर्शना देवी जोकि पूर्व सरपंच देसराज की पत्नी है ने बताया कि कुछ दिन पहले अम्मूदीन से उनके बेटे, भतीजे व एक व्यक्ति के साथ कहासुनी हो गई थी। यह बाद में झगड़े में बदल गई। इस पर पुलिस ने बेटे, भतीजे व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया जबकि झगड़े में विरोधी पक्ष की गलती थी। पुलिस ने मामला दर्ज करने में दूसरे पक्ष का पूरा साथ दिया। यही नहीं, बाद में पर्चे में 452, 323, 506 व 34 धारा भी जोड़ दी गई। गलत पर्चा दर्ज होने पर अदालत में जाकर जमानत करवा ली। उन्होंने बताया कि बच्चों व संबंधियों को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है क्योंकि उनका परिवार भाजपा से संबंध रखता है। कुछ दिन पहले थानेदार घर से पति देसराज व बेटे जिनका झगड़े से कुछ लेना देना नहीं था, जबरदस्ती थाने में ले गया। जब जमानत की कापी दिखाई तो उसे मानने से मना कर दिया। एसएसपी के आदेश भी कर दिए दरकिनार : सेठू

भाजपा जिला महासचिव अजय कौशल सेठू ने बताया कि वह खुद न्यायालय के आदेशों की कापी दिखाने थाने गए, तो उन्होंने इसे लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद उप पुलिस कप्तान से बात की गई। उन्होंने कहा कि दोनों पिता पुत्र को तुरंत ही छोड़ने के लिए आदेश देते हैं। मगर, थानाध्यक्ष ने घंटों तक पिता पुत्र को थाने में बिना कारण बिठाए रखा। इसके चलते इलाका वासियों में रोष है। पीड़ित पक्ष ने इस मामले में इंसाफ की मांग की है। इस दौरान पंच बलबीर चंद, नीलम कुमारी, जैमल सिंह, बलबीर सिंह, राम कृष्ण, लखनबीर सिंह, विक्रम सिंह, राजेश पाल मौजूद रहे। कोई धक्केशाही नहीं की : एसएचओ

इस संबंधी जब थाना प्रभारी बलविदर सिंह के साथ बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें कोर्ट के कागज नहीं दिखाए गए। वह कानून के हिसाब से काम कर रहे हैं। किसी से कोई धक्केशाही नहीं की गई।

chat bot
आपका साथी