पेमेंट के लिए किसान तो बारदाने के लिए आढ़ती परेशान: साबी

ऐसा पहली बार है कि किसानों को सरकार फसल की पेमेंट नहीं कर पा रही तो आढ़तियों के लिए बारदाने का प्रबंध नहीं हुआ। इस कारण किसान और आढ़ती वर्ग परेशान हैं। यह दावा यूथ अकाली दल के जनरल सचिव सरबजोत सिंह साबी ने गांव झंगी माही शाह में मीटिग के दौरान किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 06:14 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 05:18 AM (IST)
पेमेंट के लिए किसान तो बारदाने के लिए आढ़ती परेशान:  साबी
पेमेंट के लिए किसान तो बारदाने के लिए आढ़ती परेशान: साबी

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : ऐसा पहली बार है कि किसानों को सरकार फसल की पेमेंट नहीं कर पा रही, तो आढ़तियों के लिए बारदाने का प्रबंध नहीं हुआ। इस कारण किसान और आढ़ती वर्ग परेशान हैं। यह दावा यूथ अकाली दल के जनरल सचिव सरबजोत सिंह साबी ने गांव झंगी माही शाह में मीटिग के दौरान किया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जो किसान गेहूं की फसल मंडी में बेच चुके हैं उन्हें कई दिन बीतने के बावजूद सरकार की तरफ से पेमेंट नहीं की गई। इस कारण किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं जिन किसानों ने नई फसल की बिजाई करनी है वह भी प्रभावित हो रही है। साबी ने कहा कि किसानों की तरह ही आढ़ती वर्ग भी परेशान है, क्योंकि सरकार मंडियों में बारदाने की सप्लाई पूरी करने में असफल रही है और जब आधा सीजन निकल चुका है तब सरकार आढ़तियों को आदेश दे रही है कि खुद ही बारदाना खरीदकर काम चलाए और बारदाने के पैसे सरकार बाद में उन्हें दे देगी, लेकिन आढ़ती इस बात से परेशान है कि सरकार जिस रेट पर बारदाना खरीदने के लिए कह रही है उस रेट पर मार्केट में बारदाना कहीं मिल ही नहीं रहा। अगर आढ़ती बारदाना खरीदते हैं, तो उन्हें आर्थिक रूप में नुकसान होगा। इस मौके महेश सैनी, मलकीत मिनहास, विजय मिनहास, मक्खन सिंह, प्रशोत्म सैनी, हरी सिंह, हरभजन सिंह, कमल सिंह, कीमती लाल, देव सैनी, प्रेम मिनहास, दर्शन सिंह, अजय मिनहास और वरिदर मिनहास के साथ गांव वासी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी