कोरोना के कारण आठ लोगों की मौत, 387 केस आए

आपकी लापरवाही से कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। बुधवार को 387 केस आए हैं व आठ लोगों की मौत हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:18 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:02 AM (IST)
कोरोना के कारण आठ लोगों की मौत, 387 केस आए
कोरोना के कारण आठ लोगों की मौत, 387 केस आए

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : आपकी लापरवाही से कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। बुधवार को 387 केस आए हैं व आठ लोगों की मौत हुई है। आलम यह है कि पिछले कुछ दिन से केस 300 से ऊपर ही आ रहे हैं। यह रफ्तार संकेत दे रही है कि जनता को सावधानी बरतनी होगी, वर्ना संक्रमण का कहर और ज्यादा तेज हो जाएगा क्योंकि अभी भी देखने को मिल रहा है कि बाजारों में बहुत लोग मास्क नहीं लगाते हैं, न ही शारीरिक दूरी का ध्यान रखा जाता है। इसी अनदेखी से कोरोना वायरस पांव पसारता जा रहा है इसलिए कोरोना को रोकने के लिए जागरूकता जरूरी है। सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह ने बताया, 17 केस दूसरे राज्य, होशियारपुर शहर के 80 व 290 जिले के सेहत केंद्रों से संबंधित हैं। कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले 4230 लोगों के सैंपल लिए गए और 3749 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 22,447 हो गई है। कोविड-19 के कुल सैंपलों की संख्या 4,96,378 हो गई। लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 4,70,484 सैंपल नेगेटिव, जबकि 4975 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। 202 सैंपल व 810 लोग दम तोड़ चुके हैं। एक्टिव कैस 2908 व ठीक होकर घर गए लोगों की संख्या 20,414 है।

इन इलाकों के थे मृतक

कोरोना वायरस के कारण आठ लोगों की मौत हुई है। इनकी पहचान 50 वर्षीय महिला निवासी खानपुर, 46 वर्षीय व्यक्ति निवासी सकरुली, 40 वर्षीय महिला निवासी लकसी, 80 वर्षीय महिला निवासी पोसी, 60 वर्षीय पुरुष निवासी कोटला, 60 वर्षीय महिला निवासी टिब्बा, 70 वर्षीय व्यक्ति निवासी बुढाबड़, 73 वर्षीय व्यक्ति निवासी दशमेश नगर के रूप में हुई है।

एक मई से अब तक हालात

तारीख मामले मौतें

01 मई 221 06

02 मई 251 07

03 मई 223 09

04 मई 186 06

05 मई 361 07

06 मई 237 02

07 मई 277 07

08 मई 384 07

09 मई 321 07

10 मई 385 09

11 मई 466 09

12 मई 387 08

कुल 3654 84

chat bot
आपका साथी