जानलेवा हमला करने के मामले में आठ नामजद

पीड़ित ने बताया कि गत दिवस वह शादी समारोह में गया था। जब वह शाम को करीब साढे सात बजे घर लौट रहा था तो पीछे से उक्त आरोपितों ने उसे रास्ते में घेरकर रंजिशन उसपर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:12 PM (IST)
जानलेवा हमला करने के मामले में आठ नामजद
जानलेवा हमला करने के मामले में आठ नामजद

संवाद सहयोगी, दसूहा : जानलेवा हमला करने के मामले में थाना दसूहा की पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपितों की पहचान ललित कुमार, कुसमदीप सिंह, रविदंर सिंह उर्फ बंटू, शिवम उर्फ शिबू निवासी पस्सी कंडी के रुप में हुई है। जबकि चार आरोपित अज्ञात हैं। पुलिस ने यह मामला नरेश कुमार निवासी पस्सी कंडी के बयान पर दर्ज किया है। पुलिस को दिए अपने बयान में पीड़ित ने बताया कि गत दिवस वह शादी समारोह में गया था। जब वह शाम को करीब साढे सात बजे घर लौट रहा था तो पीछे से उक्त आरोपितों ने उसे रास्ते में घेरकर रंजिशन उसपर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस विभाग की जमीन पर करवाया अवैध निर्माण, मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : पुलिस विभाग के अधीन आते जगह के कुछ हिस्से पर कब्जा करने की नीयत से निर्माण करने के मामले में गढ़शंकर पुलिस ने एक आरोपित पर मामला दर्ज किया है। आरोपित की पहचान कुलभूषण शोरी निवासी वार्ड नंबर दो नजदीक सीआईए स्टाफ गढ़शंकर के रुप में हुई है। पुलिस ने यह मामला एसआई राकेश कुमार के बयान पर दर्ज किया है। पुलिस को दिए अपने बयान में राकेश कुमार ने बताया कि गढ़शंकर शहर में स्थित बड़ा रोजा जो पिछले लंबे समय से बंद पड़ा है जिसकी कुल जमीन 40 मरले है। इस प्लाट के कुछ हिस्से पर उक्त आरोपित ने कब्जा करने की नीयत से निर्माण किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

chat bot
आपका साथी