डा. अवनीश ओहरी आइडीए पंजाब के प्रधान नियुक्त

डा. अवनीश ओहरी ने पूर्व प्रधान डा. एएस रियाड़ को बीते वर्ष में किए गए बढि़या कार्यों के लिए बधाई दी। जिसमें विशेष तौर पर पंजाब आइडीए के डाक्टरों द्वारा कोविड वारियर के तौर पर लोगों की मदद एवं अन्य सराहनीय कार्य शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:08 PM (IST)
डा. अवनीश ओहरी आइडीए पंजाब के प्रधान नियुक्त
डा. अवनीश ओहरी आइडीए पंजाब के प्रधान नियुक्त

जागरण टीम, होशियारपुर : चंडीगढ़ में संपन्न हुई 60वीं पंजाब स्टेट आइडीए (इंडियन डेंटल एसोसिएशन) कांफ्रेंस में होशियारपुर के डेंटल सर्जन डा. अवनीश ओहरी को सर्वसम्मति से आइडीए पंजाब का प्रधान चुना गया। इस अवसर पर मौजूद पूर्व पंजाब प्रधान डा. पंकज शिव ने बताया कि इस स्टेट कांफ्रेस में विशेष तौर पर आइडीए हेड आफिस से सचिव डा. अशोक दोहबले उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि पंजाब से डा. पुनीत गिरधर को आइडीए हेड आफिस के लिए प्रधान के तौर पर चुना गया है। पंजाब आइडीए के सचिन देव मेहता, पूर्व प्रधान डा. एएस रियाड़ की मौजूदगी में डा. अवनीश ओहरी को इस बधाई दी गई एवं होशियारपुर से डा. पंकज शिव के अलावा डा. संदीप पासी एवं डा. सनम संधु को पंजाब की सेंट्रल काउंसिल का सदस्य चुना गया। इस अवसर पर डा. अवनीश ओहरी ने पूर्व प्रधान डा. एएस रियाड़ को बीते वर्ष में किए गए बढि़या कार्यों के लिए बधाई दी। जिसमें विशेष तौर पर पंजाब आइडीए के डाक्टरों द्वारा कोविड वारियर के तौर पर लोगों की मदद एवं अन्य सराहनीय कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर डा. ओहरी ने पंजाब के डाक्टरों के पर्यावरण व ट्रेड लाईसेंस संबंधी मसलों व अन्य मुद्दों का हल करने का आश्वासन दिया व डा. सचिन देव मेहता को कांफ्रेस के साथ-साथ क्रिकेट एवं गोल्फ टूर्नामेंट का सफल आयोजन करवाने पर विशेष तौर पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में पंजाब भर से करीब 14 टीमों ने भाग लिया। जिसमें मोहाली की टीम ने टूर्नामेंट में जीत हासिल की।

chat bot
आपका साथी