डेंगू ने 71 और को मारा डंक, मरीजों की संख्या 1066 हुई

डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा। दिन ब दिन डेंगू के मामले आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 09:48 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 09:48 PM (IST)
डेंगू ने 71 और को मारा डंक, मरीजों की संख्या 1066 हुई
डेंगू ने 71 और को मारा डंक, मरीजों की संख्या 1066 हुई

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा। दिन ब दिन डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। चाहे स्वास्थ्य विभाग रोकथाम के दावे करे परंतु हालात हाथ से निकल रहे हैं। अब तक डेंगू के 1066 मामले सामने आ चुके हैं। यदि पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो कुल 71 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें में 60 मामले सिविल अस्पताल होशियारपुर के हैं जबकि 11 मामले भूंगा स्वास्थ्य केंद्र के हैं। वहीं चिकित्सकों की माने तो जब तक तापमान में गिरावट नहीं आती तब तक डेंगू का मच्छर सक्रिय रहेगा। बता दें कि डेंगू का मच्छर 17 डिग्री से ऊपर तापमान तक पनपता है और जब तक तापमान 16 डिग्री तक पहुंच जाता तब तक यह सक्रिय रहेगा। इसके चलते हमें सावधानी रखने की जरुरत है। यानी यदि बात की जाए तो डेंगू आने वाले कुछ दिनों में और बढ़ेगा। सहायक सिविल सर्जन पवन कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि वीरवार को यहां डेंगू के मरीजों की संख्या 995 थी वही वीरवार को 71 नए मरीज आने से डेंगू के मरीजो की संख्य 1066 तक पहुंच गई है। पवन कुमार ने बताया कि सेहत विभाग लगातार शहर वासियों को जागरुक करने और डेंगू से बचाओ के लिए कैंप लगा रहा है। सेहत विभाग की टीमें लोगों के घरों में जाकर पानी के सैंपल लेकर चेकिग कर रहे है। सहायक सिविल सर्जन पवन कुमार ने लोगों से अपील की है कि अपने घरों की छत पर रखे किसी भी प्रकार के गमले, टायर, और बर्तन में पानी जमा नही होने दें और लगातार घरों की सफाई करते रहे जिससे मच्छर पैदा होने से रोका जा सके।

chat bot
आपका साथी