फेसबुक लाइव हो डीसी ने की अपील, अधिक लोग करवाने आएं कोविड टेस्ट

डीसी अपनीत रियात ने बताया कि जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अधिक से अधिक टेस्टिंग करवाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 10:01 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 10:01 PM (IST)
फेसबुक लाइव हो डीसी ने की अपील,  अधिक लोग करवाने आएं कोविड टेस्ट
फेसबुक लाइव हो डीसी ने की अपील, अधिक लोग करवाने आएं कोविड टेस्ट

जेएनएन, होशियारपुर : डीसी अपनीत रियात ने बताया कि जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अधिक से अधिक टेस्टिंग करवाई जा रही है। इसमें लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है। इसलिए अगर किसी में कोविड संबंधी लक्षण आते हैं, तो वे तुरंत अपना कोरोना टेस्ट करवाएं ताकि समय रहते उनका इलाज किया जा सके। जिला लोक संपर्क कार्यालय के फेसबुक पेज पर लाइव हुई डीसी ने कहा कि गांवों की पंचायतों ने स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग देने के लिए प्रस्ताव डालने शुरू कर दिए हैं और अब तक एक हजार से ज्यादा जागरूक पंचायतों ने गांवों में आने वाली स्वास्थ्य टीमों को सहयोग देने का प्रस्ताव डाला है।

डीसी ने बताया कि इस समय जिले में 36 हॉटस्पॉट, एक कंटेनमेंट जोन व चार माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैं। लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता आना एक अच्छी बात है और जागरूकता से ही हम इसे खत्म कर सकते हैं। जेम्स कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल की ओर से अपने कैंपस में कोविड-19 की टेस्टिंग करवाने की पहल की गई और पूरे स्टाफ ने स्वेच्छा से टेस्ट करवाएं है। कुछ लोग मरीजों को अस्पतालों में काफी देरी से ला रहे हैं, जिसके कारण उनके इलाज में काफी दिक्कत हो रही है। डीसी ने अपील की कि जब भी किसी में कोरोना के लक्षण आएं तो तुंरत स्वास्थ्य केंद्र या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें ताकि समय रहते मरीज का इलाज कर कीमती जानें बचाई जा सकें। पंजाब सरकार की ओर से फोन नंबर 90419-01590 व 0172-4071400 के माध्यम से घरों में एकांतवास मरीजों का हालचाल जानने के लिए फोन किया जाता है, ताकि मरीज को कोई दिक्कत आने पर जरुरी कार्रवाई अमल में लाई जा सके। लोग इन फोन कॉल को अटेंड करें और सही जानकारी दें।

chat bot
आपका साथी