एक नहीं दो घरों की शान होती हैं बेटियां, इन्हें सम्मान व अधिकार दें : संजीव अरोड़ा

भाविप की तरफ से जरुरतमंद परिवार की कन्या के विवाह पर गोपाल मंदिर में सहायता सामग्री भेंट की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 06:16 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 06:16 PM (IST)
एक नहीं दो घरों की शान होती हैं बेटियां, इन्हें सम्मान व अधिकार दें : संजीव अरोड़ा
एक नहीं दो घरों की शान होती हैं बेटियां, इन्हें सम्मान व अधिकार दें : संजीव अरोड़ा

जागरण टीम, होशियारपुर

भारत विकास परिषद की तरफ से जरुरतमंद परिवार की कन्या के विवाह पर गोपाल मंदिर में सहायता सामग्री भेंट की गई। इस मौके पर प्रधान एवं समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने कहा कि परिषद द्वारा समय-समय पर जरुरतमंद परिवारों की सेवा के लिए तत्पर रहती है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां सरकारें बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयास कर रही हैं, वहीं भारत विकास परिषद की तरफ से भी पूरे देश में अलग-अलग शाखाओं के बेटियों के उत्थान के लिए कार्य किए जा रहे हैं। जिसके लिए संस्था के हर सदस्य की तरफ से पूर्ण सहयोग दिया जाता है। अरोड़ा ने कहा कि बेटियां एक घर की नहीं, बल्कि दो घरों की शान होती हैं एवं अगर वे पढ़ी लिखी होंगी, तो ही घर तरक्की की बुलंदियों को छूते हैं। इस मौके पर सचिव राजिदर मोदगिल ने कहा कि समाज में यह कहा तो जाता है कि बेटियां सभी की सांझी होती हैं, लेकिन जब भी बेटियों की बात आती है तो आज भी हमारे समाज में कई लोग नाक चढ़ाने लगते हैं। जबकि सत्य तो यही है कि बेटियों के बिना संसार अधूरा है। इस मौके पर एचके नकड़ा, विजय अरोड़ा, तरसेम मोदगिल, शाखा बग्गा, तरसेम मोदगिल, मास्टर गुरप्रीत सिंह, रमेश अग्रवाल, विकास सिगला, राज कुमार मलिक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी