कोरोना ने तोड़ा एक साल का रिकार्ड, 643 संक्रमित, 80 वर्षीय महिला की मौत

कोरोना लगातार पैर पसारता जा रहा है बुधवार को कोरोना ने पिछले एक साल का रिकार्ड तोड़ दिया। 24 घंटे में 643 नए पाजिटिव मामले सामने आए और एक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 06:33 PM (IST)
कोरोना ने तोड़ा एक साल का रिकार्ड, 643 संक्रमित, 80 वर्षीय महिला की मौत
कोरोना ने तोड़ा एक साल का रिकार्ड, 643 संक्रमित, 80 वर्षीय महिला की मौत

जागरण संवाददाता, होशियारपुर

कोरोना लगातार पैर पसारता जा रहा है, बुधवार को कोरोना ने पिछले एक साल का रिकार्ड तोड़ दिया। 24 घंटे में 643 नए पाजिटिव मामले सामने आए और एक की मौत हो गई। इससे पहले इसी माह में एक दिन में 567 मामले सामने आए थे। बुधवार को भी आई कोरोना की रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग को सकते में डाल दिया। हालात दिन ब दिन बिगड़ रहे हैं जो मामले लाकडाउन खुलने के बाद यदाकदा सामने आ रहे थे अब सैंकड़ों की संख्या में आने शुरू हो गए हैं। यदि यही हालात रहे तो आने वाले दिनों में प्रशासन को इसकी रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। हालांकि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को अपील कर रहा है कि वह गाइडलाइन का पालन करें पर लोग अभी भी इसके प्रति लापरवाही दिखा रहे हैं। बाजारों में अभी भी बेतहाशा रश है और लोग बिना मास्क व बिना शारीरिक दूरी के घूम रहे हैं। अभी नहीं संभले तो होंगे हालात बेकाबू

लोगों की लापरवाही अब घातक साबित होना शुरू हो गई है। यदि हम अभी न संभलें तो फिर संभलने का मौका नहीं मिलेगा। लोगों को चाहिए कि वह गाइडलाइन का पालन करें। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें। तब ही घरों से निकलें जब बहुत जरुरी हो। जहां लोग लापरवाह हैं वहीं प्रशासन भी गाइडलाइन को लागू करवाने में फेल नजर आ रहा है। बता दें कि जब लाकडाउन लगाया गया था तब स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीमों का गठन किया गया था जो लोगों को मास्क के लिए चेता रहीं थीं और जो मास्क के प्रति गंभीर नहीं थे उनके चालान तक काटे गए थे। परंतु जैसे-जैसे कोरोना घटता गया टीमें भी सुस्त पड़ गईं। अब मार्केट में इन टीमों की कोई भी मूवमेंट दिखाई नहीं दे रही है। यानी न कोई गाइडलाइन का पालन करने को तैयार है और न कोई समझने वाला है।

संक्रमण से 19 दिनों में 16 लोगों की मौत

बुधवार को कोरोना से एक की मौत हो गई। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1013 हो चुकी है। जो 19 दिनों में 16वीं मौत है। जबकि 643 पाजिटिव मामले सामने आए हैं। 19 दिनों में 4207 जहां नए मामले सामने आए हैं। अब तक कोरोना कुल मरीजों की संख्या अब 35244 हो चुकी है। 24 घंटे में 3033 नए सैंपल लिए गए, जबकि 2912 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। कोविड-19 के आज तक लिए गए कुल सेंपलों की संख्या 1035800 हो गई। लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 998679 सेंपल नेगेटिव, जबकि 6090 सेंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। 1279 सेंपल इनवैलड है और अब तक मौतों की संख्या 1013 है। एक्टिव केसों की संख्या 2448 है, जबकि ठीक होकर घर गए मरीजों की संख्या 31783 है। जिनकी कोरोना से मौत हुई है उनकी पहचान 80 वर्षीय महिला ब्लाक बुढ़ाबड़ के रूप में हुई है। पिछले 18 दिनों का कोरोना के मामलों का आंकड़ा

01 जनवरी-03-00

02 जनवरी-07-01

03 जनवरी-13-00

04 जनवरी-16-00

05 जनवरी-30-00

06 जनवरी-116-00

07 जनवरी-72-01

08 जनवरी-119-00

09 जनवरी-132-01

10 जनवरी-236-00

11 जनवरी-85-00

12 जनवरी-570-02

13 जनवरी-115-01

14 जनवरी-462-02

15 जनवरी-312-02

16जनवरी-226-01

17 जनवरी-542-00

18 जनवरी-508-02

19जनवरी-643-01 -कुल मरीज : 4207, कुल मौतें : 16

chat bot
आपका साथी