कोरोना से तीन की मौत, 81 नए संक्रमित

वीरवार को कोरोना वायरस के 81 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि तीन लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:11 AM (IST)
कोरोना से तीन की मौत, 81 नए संक्रमित
कोरोना से तीन की मौत, 81 नए संक्रमित

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : वीरवार को कोरोना वायरस के 81 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 132 हो चुकी है।

सिविल सर्जन डॉ. जसवीर सिंह ने बताया कि वीरवार को आए 81 मामले सामने आने के साथ जिला में अब तक कुल पॉजीटिव केसों की संख्या 4094 हो चुकी है। अब तक पूरे जिला में कुल 94608 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं और इसमें से 88451 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वीरवार को जिला में कुल 1743 नए सैंपल लिए गए जबकि 1476 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें 81 पॉजीटिव केस सामने आए। अब लिए गए कुल सैंपलों में से 2462 सैपलों की रिपोर्ट का इंतजार है, जबकि 121 सैंपल इनवैलड हैं। अब तक जिला में कुल 3267 लोग कोरोना की जंगजीत कर घर लौट चुके हैं। अब जिला में कोरोना के 695 केस एक्टिव हैं। पॉजिटिव आए 81 में से 19 केस होशियारपुर सिटी के हैं जबकि 62 केस जिला के अन्य इलाकों से संबंधित थे।

किन-किन की हुई मौत

जिला में कोरोना से हुई आज तीन मौतों में पहली मौत 71 वर्षीय व्यक्ति निवासी मोहल्ला टिब्बा साहिब होशियारपुर जोकि जालंधर के निजी अस्पताल में दाखिल था। दूसरी मौत 62 वर्षीय व्यक्ति निवासी जहान खेलां होशियारपुर जोकि जालंधर के निजी अस्पताल दाखिल था। वहीं तीसरी मौत 40 वर्षीय व्यक्ति की हुई, जोकि पीजीआइ चंडीगढ़ में उपचाराधीन था।

chat bot
आपका साथी