घर बैठे प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों के साथ किया जा सकता है संपर्क : डीसी

जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल करते प्राईवेट अस्पतालों के डाक्टरों के नंबर जारी किए है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 06:05 AM (IST)
घर बैठे प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों के साथ किया जा सकता है संपर्क : डीसी
घर बैठे प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों के साथ किया जा सकता है संपर्क : डीसी

जेएनएन, होशियारपुर : जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल करते प्राईवेट अस्पतालों के डाक्टरों के नंबर जारी किए है। जिससे कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही संबंधित बीमारी बारे डाक्टरों के साथ संपर्क कर सकें। यह फैसला डीसी अपनीत रियात ने शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ की मीटिग दौरान लिया। उन्होंने कहा कि कोविड -19 (कोरोना वायरस) के प्रभाव को रोकने के लिए लगाए गए क‌र्फ्यू के दौरान जिला निवासियों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के लिए विशेष प्रयत्न किए जा रहे है। जिला प्रशासन ने प्राईवेट अस्पतालों के डाक्टरों के नंबर जारी करना इन प्रयासों में से एक है।

आईएमए को इस नाजुक दौर में अपनी स्वास्थ्य सेवाओं ओर गंभीरता के साथ जनता तक पहुंचाने के लिए कहा। जिला निवासियों से अपील करते कहा कि कोई भी व्यक्ति संहंधित बीमारी और दवा संबंधित डाक्टरों के साथ जनतक किए नंबरों पर संपर्क कर सकता है। डाक्टरों की यह लिस्ट जिले की वैबसाईट होशियारपुर.एनआईसी. इन पर देख सकता है। मीटिग दौरान आईएमए के डाक्टरों ने भरोसा दिलाते कहा कि पैदा हुए इस नाजुक हालात में आईएमए जिला प्रशासन के साथ है और डाक्टरों की तरफ से पूरी तनदेही के साथ स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाएगी।

कोविड -19 बीमारी के खतरे को देखते सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं पर काम का बोझ कम करने के लिए सरकार की तरफ से प्रत्येक स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत प्रजनन के साथ संबंधित केस अब सरकारी अस्पताल से रैफर किए बिना सीधे तौर पर रजिस्टर्ड प्राईवेट अस्पतालों में भी करने की मंजूरी दी गई है। ऐसे मामलों का सूचीबद्ध प्राईवेट अस्पतालों में इलाज बिल्कुल मुफ्त होगा। सभी सरकारी, प्राईवेट अस्पतालों के अलावा डाईगनोस्टिक सैंटर और एंबुलेंस सेवाओं बहाल रहेगी। इस के अलावा डायलसिस, कीमोथरैपी, डिलीवरी केस और ओर गंभीर बीमारियां वाले मरीज ई -पास से सेहत सेवाओं हासिल कर सकते हैं।

इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज) हरप्रीत सिंह सूदन, सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह, जिला प्रधान आईएमए डा. हरीश बस्सी, डा. रजिदर शर्मा के अलावा सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार और डा. सतपाल गोजरा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी