अवैध खनन नहीं रोक पाना कांग्रेस की नाकामी

पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा भाजपा कार्यालय शास्त्री मार्केट में लगाए गए जनता दरबार में सोमवार को कई लोग विकास संबंधी तथा सरकारी कार्यालयों में रुके कार्यो को करवाने के लिए पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 10:49 PM (IST)
अवैध खनन नहीं रोक पाना कांग्रेस की नाकामी
अवैध खनन नहीं रोक पाना कांग्रेस की नाकामी

जेएनएन, होशियारपुर : पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा भाजपा कार्यालय शास्त्री मार्केट में लगाए गए जनता दरबार में सोमवार को कई लोग विकास संबंधी तथा सरकारी कार्यालयों में रुके कार्यो को करवाने के लिए पहुंचे। सूद ने सभी समस्याओं को गौर से सुनकर उनका समाधान करवाया। बस्सी गुलाम हुसैन के निवासियों ने चोअ में रात को चलने वाला अवैध खनन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग रहा है। अवैध खनन करने वालों के हौसले इतने खुल चुके हैं कि अब वह दिन-रात लगातार खनन करते हैं। क्योंकि उनके पीछे सत्ताधारी पार्टी के नेताओं का हाथ है। सरकारी एजेंसियां रेड करने से पहले उन्हें सूचना दे देती हैं, इसलिए वह काबू नहीं आते। सारे मामले को गंभीरता से लेते हुए सूद ने कहा कि कांग्रेस के राज में अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है। इसको ना रोक पाना सत्ताधारी पार्टी की कारगुजारी पर बड़ा प्रश्नचिन्ह हैं। इस अवसर पर निपुण शर्मा पार्षद, राम प्रकाश हरी, रणजीत राणा, हरदीप लोंगिया, गुरु चरण सिंह मिटू, दिलबाग सिद्धू, यशपाल शर्मा, डॉक्टर बिदुसर शुक्ला, राकेश कुमार, संतोष सिंह, चिटूहंस, जगमोहन नरुला, राज कुमार, पाल सिंह बस्सी हस्त खा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी