संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने सिविल सर्जन से की भेंट

संघर्ष कमेटी के जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने कमेटी सदस्यों से मिलकर सिविल सर्जन डॉ. जसवीर सिंह से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 06:21 PM (IST)
संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने सिविल सर्जन से की भेंट
संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने सिविल सर्जन से की भेंट

संवाद सहयोगी, होशियारपुर: संघर्ष कमेटी के जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने कमेटी सदस्यों से मिलकर सिविल सर्जन डॉ. जसवीर सिंह से मुलाकात की। बाली ने कहा कि अस्पताल में मरीजों की परेशानी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा था। उसका संज्ञान लेते हुए पंजाब सरकार ने मरीजों को आ रही परेशानियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर डॉ. जसवीर सिंह ने भरोसा दिलाया कि रात के समय इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को 24 घंटे दवाएं मुफ्त दी जाएगी। जिलाधीश ने भी रात के समय जन औषधि केंद्र खोलने की इजाजत दे दी है। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के लिए इसीजी मशीन भी उपलब्ध करवा दी गई है। इसके साथ ही तीन स्पेशलिस्ट की डयूटी लगा दी गई है। वहीं सीनियर सीटिजन का हर काम पहल के आधार पर होगा। अस्पताल में लग रही लंबी लाइनों को कंट्रोल करने के लिए टोकन सिस्टम शुरू किया जाएगा। गायनी वार्ड में भी दाखिल मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। अस्पताल में सफाई का पूरा प्रबंध रखा जाएगा। अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट व न्यूरोसर्जन की कमी को दूर करने के लिए भी सरकार को लिख कर भेजा गया है। इस मौके पर कृपाल सिंह, विनय कुमार, नीरज शर्मा, मनजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी