एसपीएन कालेज आफ कामर्स में करवाया वेबिनार

स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय के कामर्स विभाग ने एसोसिएशन आफ म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया संस्था के सहयोग से एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:53 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:53 PM (IST)
एसपीएन कालेज आफ कामर्स में करवाया वेबिनार
एसपीएन कालेज आफ कामर्स में करवाया वेबिनार

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय के कामर्स विभाग ने एसोसिएशन आफ म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया संस्था के सहयोग से एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार का उद्घाटन कालेज के प्रिसिपल डा. समीर शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वित्तीय साक्षरता आज के समय में एक महत्वपूर्ण विषय है। वर्तमान समय में अपने अस्तित्व को बचाने के साथ-साथ वित्तीय सशक्तिकरण भी एक महत्वपूर्ण प्रश्न है। इसलिए वेबिनार का विषय बहुत महत्वपूर्ण है। कामर्स विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुनील अग्रवाल ने सभी श्रोताओं का स्वागत किया और कार्यक्रम के विषय को सब के सामने रखा। इस वेबिनार के मुख्य वक्ता सूर्यकांत शर्मा, सलाहकार एसोसिएशन आफ म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया, उत्तरी क्षेत्र व पूर्व डीजीएम, सेबी की तरफ से अपने वक्तव्य में वर्तमान समय में निवेश के परिदृश्य को प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष वित्तीय ²ष्टि से चुनौतीपूर्ण हो सकता है। म्यूचुअल फंड्स और शेअर मार्केट में उतार चढ़ाव अधिक है। जिस कारण निवेशकों को संभल कर सतर्कता के साथ निवेश करने की आवश्यकता है। बचत के रूप में फिक्स्ड डिपाजिट, शार्ट टर्म फंड, अल्ट्रा शार्ट टर्म फंड, लार्ज कैंप फंड, बेलेंस्ड फंड आदि में अपनी जमा पूंजी का निवेश करना सही कदम होगा। कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता से प्रश्न पूछे गए जिनका संतोष पूर्ण उत्तर दिया गया। कामर्स विभाग की प्रोफेसर डा. अंजना डडवाल ने कालेज में उपस्थित प्रतिभागियों और श्रोताओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विभागीय सदस्य प्रो. विक्रम सिंह, प्रो. दलविदर सिंह, प्रो. सोनिया अग्रवाल, प्रो. मनदीप कौर, प्रो. प्रिया, प्रो. मानसी, प्रो. शमा विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मुफ्त वेबिनार में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया। जिसमें शिक्षक वर्ग, कर्मचारी व आम निवेशक भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी