नर्सिग स्टार्फ आज घेरेगा विधायक अरोड़ा की कोठी

मांगों को लेकर ज्वाइंट एक्शन नर्सिंग की कलमछोड हड़ताल 15वें दिन रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Dec 2021 05:09 PM (IST) Updated:Mon, 20 Dec 2021 05:09 PM (IST)
नर्सिग स्टार्फ आज घेरेगा विधायक अरोड़ा की कोठी
नर्सिग स्टार्फ आज घेरेगा विधायक अरोड़ा की कोठी

संवाद सहयोगी, होशियारपुर :

मांगों को लेकर ज्वाइंट एक्शन नर्सिंग की कलमछोड हड़ताल 15वें दिन भी जारी रही। नर्सिंग एसोसिएशन व पूरे नर्सिंग स्टाफ ने अपनी जायज मांगों को लेकर पूर्ण तौर पर काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहा।

इस दौरान जिला एसोसिएशन की अध्यक्ष गुरजीत कौर ने कहा कि उन्हें अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए 15 दिन हो गए है, मगर आज तक लोकल विधायक उनकी मांग सुनने तक नही आए। न ही सरकार उनकी मांगों के प्रति गंभीरता दिखा रही है। जिसके चलते अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को विधायक अरोड़ा के निवास का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर का नर्सिंग स्टाफ अपनी जायज मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहा है। जब तक उनकी मांगों को न माना जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

गौर हो कि मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ पिछले 11 दिन से हड़ताल पर है। इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को भी बंद रखा गया। छठे पे कमीशन की कमियों को लेकर पंजाब नर्सिंग एसोसिएशन की सभी नर्से पिछले पांच महीने से संघर्ष कर रही है। इस बारे में डायरेक्टर हेल्थ पंजाब से कई बार बैठक हो चुकी है, पर अब तक कोई समाधान नही निकला है। एसोसिएशन की मुख्य मांगें जैसे छठे पे कमीशन की अनियमितताओं को दूर करना, 2020 में भर्ती किए गए स्टाफ को पंजाब पे कमीशन के अधीन लाना, डाइट भत्ता दोबारा बहाल करना, नर्सिंग केयर भत्ता, अन्य प्रदेशों की तर्ज पर नर्सिंग अधिकारी की पोस्ट को बहाल किया जाए। अगर इन जायज मांगों को जल्द न माना गया, तो नर्सिंग स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रख कर संघर्ष को और तेज किया जाएगा। इस दौरान शरणजीत कौर, शुभम, सतनाम कौर, राजविदर कौर, नीलम व अन्य नर्सिंग स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी