सर्वहितकारी विद्या मंदिर में बाल शिविर संपन्न

सर्वहितकारी शिक्षा समिति के द्वारा सुभाष चंद्र बोस को समर्पित तीन दिवसीय विभागीय बाल शिविर (शिशु वर्ग एवं बाल वर्ग) का आयोजन 11 से 13 अक्टूबर को किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 05:55 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:07 AM (IST)
सर्वहितकारी विद्या मंदिर में बाल शिविर संपन्न
सर्वहितकारी विद्या मंदिर में बाल शिविर संपन्न

संवाद सहयोगी, हाजीपुर : सर्वहितकारी शिक्षा समिति के द्वारा सुभाष चंद्र बोस को समर्पित तीन दिवसीय विभागीय बाल शिविर (शिशु वर्ग एवं बाल वर्ग) का आयोजन 11 से 13 अक्टूबर को किया गया। इसका उद्घाटन राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ पठानकोट के विभाग प्रचारक विशाल मुकेरियां के जिला प्रचारक अक्षित, विभाग सचिव भानु प्रताप सिंह, प्रबंध समिति सदस्य अनिल वशिष्ट ने किया। इस अवसर पर भानु प्रताप ने विद्या भारती द्वारा बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए समय समय पर होने वाले कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी। विशाल ने बच्चों को सुभाष चंद्र बोस के जीवन के द्वारा प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रिपुदमन मेहता ने अलग- अलग विद्या मंदिर से आए प्रधानाचार्य, आचार्य व दीदियों, पूर्व छात्र एवं भैया-बहनों का इस शिविर में आने पर हार्दिक अभिंदन किया तथा अतिथिगण का परिचय करवाया। इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। इस बाल शिविर में दस विद्या मंदिरों से आए आचार्य एवं लगभग 280 भैया-बहनों ने भाग लिया। इस बाल शिविर में अलग-अलग कार्यक्रम करवाए गए। जिसमें शिशु एव बाल वर्ग बच्चों ने भाग लिया। इसमें समूहगान प्रतियोगिता, लोकनृत्य, सुलेख, कविता, मौलिक लेख एकात्मता सत्रोंत, चित्रकला, भजन, कथा कथन, शब्द, कब्बाड़ से जुगाड़, भाषण प्रतियोगिता, अभिनय गीत, दोहें व चौपाई, मेंहदी, सुहाग व घोडियां, छदम वेष, सूर्य नमस्कार, रंगोली, योग व पिरमिड करवाए गए। समापन समारोह पर कर्नल हरिदयाल ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। मुकेरियां के प्रो. गुलशन ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ- साथ अपनी संस्कृति एवं संस्कार के लिए ऐसी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। अंत में उपस्थित अतिथिगण को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी