चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद पोलिग स्टेशनों की इमारतों व नाम में हुआ बदलाव : डीसी

जिले के विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से पोलिग स्टेशनों की इमारतों को बदलने व पोलिग स्टेशनों के नाम की सूची में बदलाव संबंधी प्रस्ताव मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब को भेजे गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 04:52 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 04:52 PM (IST)
चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद पोलिग स्टेशनों की इमारतों व नाम में हुआ बदलाव : डीसी
चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद पोलिग स्टेशनों की इमारतों व नाम में हुआ बदलाव : डीसी

जागरण टीम, होशियारपुर : जिले के विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से पोलिग स्टेशनों की इमारतों को बदलने व पोलिग स्टेशनों के नाम की सूची में बदलाव संबंधी प्रस्ताव मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब को भेजे गए थे। इसे चुनाव आयोग की ओर से मंजूरी मिल गई है। उक्त जानकारी डीसी अपनीत रियात ने दी। चुनाव आयोग की ओर से मिली मंजूरी के अनुसार कुछ पोलिग स्टेशनों की इमारतों में बदलाव किया गया है। इनमें विधान सभा क्षेत्र 040-दसूहा में पोलिग स्टेशन नंबर 148 सरकारी मिडिल स्कूल देपुर, विधान सभा क्षेत्र 043- होशियारपुर में पोलिग स्टेशन नंबर 16- सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खड़कां में बनाया गया है। इसके अलावा कुछ विधान सभा क्षेत्रों के पोलिग स्टेशनों के इमारतों के नाम में बदलाव किया गया है। इनमें विधान सभा क्षेत्र 041 -उड़मुड़ के पोलिग स्टेशन नंबर 221 का नाम-आंगनबाड़ी सेंटर कल्याणपुर, विधान सभा क्षेत्र 044-चब्बेवाल के पोलिग स्टेशन नंबर 054 का नाम सरकारी हाई स्कूल पट्टी होशियारपुर, पोलिग स्टेशन नंबर 055 का नाम सरकारी हाई स्कूल पट्टी होशियारपुर, पोलिग स्टेशन नंबर 056 का नाम सरकारी हाई स्कूल पट्टी होशियारपुर, पोलिग स्टेशन नंबर 082 का नाम सरकारी हाई स्कूल कालेवाल भगतां होशियारपुर, पोलिग स्टेशन नंबर 083 का नाम सरकारी हाई स्कूल नंगल खडियाला होशियारपुर, पोलिग स्टेशन नंबर 085 का नाम सरकारी मिडिल स्कूल महिमदोवाल होशियारपुर, पोलिग स्टेशन नंबर 114 का नाम सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरियाना कलां होशियारपुर, पोलिग स्टेशन नंबर 115 का नाम सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरियाना कलां होशियारपुर, पोलिग स्टेशन नंबर 130 का नाम सरकारी मिडिल स्कूल ससोली होशियारपुर, पोलिग स्टेशन नंबर 162 का नाम सरकारी मिडिल स्कूल रसूलपुर होशियारपुर, पोलिग स्टेशन नंबर 179 का नाम सरकारी हाई स्कूल लकसिहां होशियारपुर व पोलिग स्टेशन नंबर 185 का नाम बदल कर सरकारी मिडिल स्कूल टुहाना होशियारपुर रखा गया है।

chat bot
आपका साथी