अपनी फाइनांस कंपनी में पैसे लगाकर दामाद को ससुर ने लगाया 10.48 लाख का चूना

धोखाधड़ी के मामले में पिछले दिनों मॉडल टाऊन पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 11:18 PM (IST)
अपनी फाइनांस कंपनी में पैसे लगाकर दामाद को ससुर ने लगाया 10.48 लाख का चूना
अपनी फाइनांस कंपनी में पैसे लगाकर दामाद को ससुर ने लगाया 10.48 लाख का चूना

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : धोखाधड़ी के मामले में पिछले दिनों मॉडल टाऊन पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह धोखाधड़ी के शिकार हुए हरजीत ¨सह मल्ली पुत्र जरनैल ¨सह निवासी कृष्णा कालोनी दसूह के बयान के आधार पर ¨सगड़ीवाला के सर्वजीत ¨सह धामी व उनके पुत्र हरप्रीत ¨सह धामी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जानकारी देते हुए धोखाधड़ी के शिकार हुए हरजीत ¨सह ने बताया कि वह नेवी में बतौर चीफ इंजीनियर के पद पर तैनात थे। रिटायर्डमेंट के बाद उन्हें जो पैसा मिला उन्होंने उसमें से लगभग 10.48 लाख रुपए अपने ससुर सर्वजीत ¨सह धामी के कहने पर उनकी फाईनांस कंपनी में लगाया था। उन्होंने उसे पैसे लगाते समय कहा था कि उनकी फाइनांस कंपनी अधिक ब्याज देती है जो लगभग 18 प्रतिशत है। उन्होंने अपने ससुर के कहने पर पैसा उनकी कंपनी में लगा दिया था। कुछ साल तक तो वह उसे उन्हें ब्याज देते रहे। लेकिन इस दौरान हरजीत ¨सह का अपनी पत्नी यानी सर्वजीत ¨सह की बेटी के साथ घरेलू विवाद शुरु हो गया। बाद तलाक तक पहुंच गई। इस दौरान उसे तंग करने के लिए सर्वजीत ने उन्हें पैसों का ब्याज देना बंद कर दिया। उसने अपने ससुर को कई बार कहा कि वह पैसे उसे वापिस करे या फिर ब्याज दे लेकिन सर्वजीत ¨सह ने पैसे वापिस करने से मना कर दिया और धमकियां देनी शुरु कर दी। इसके बाद वह काफी समय उनके दफ्तर के चक्कर काटते रहे लेकिन कोई हल नहीं हुआ। आखिर थक हार कर उन्होंने सर्वजीत ¨सह से कहा कि वह ब्याज न दे पैसे ही वापिस कर दे लेकिन सर्वजीत सिहं ने धमकियां देते हुए उसे दफ्तर से बाहर निकाल दिया। जिस पर उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

chat bot
आपका साथी