चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर बनें आत्मनिर्भर

दातारपुर स्वाबलंबी भारत डिजिटल हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत 15 जून तक चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रबुद्ध नागरिकों ने हस्ताक्षर किए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 03:38 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 06:10 AM (IST)
चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर बनें आत्मनिर्भर
चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर बनें आत्मनिर्भर

संवाद सहयोगी, दातारपुर: स्वाबलंबी भारत डिजिटल हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत 15 जून तक चलाए जा रहे अभियान के तहत इलाका के संतों तथा प्रबुद्ध नागरिकों ने आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा के लिए हस्ताक्षर किए। स्वदेशी जागरण अभियान के प्रांत संयोजक दिनकर पराशर के सौजन्य से जहां अनेक कार्यकर्ताओं को इस अभियान में लगाया गया है, वहीं महामंडलेश्वर महंत रमेश दास, महंत राज गिरी जी कमाही देवी, शिक्षाविद सतपाल शास्त्री, पूर्व चेयरमैन अनिल वशिष्ठ ने भी इस अभियान के साथ जुड़ते हुए डिजिटल हस्ताक्षर किए । इस अवसर पर जिला प्रमुख प्रदीप सिंह, राकेश कुमार तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा हम चाहते हैं कि भारत आत्म निर्भर बने । महंत रमेश दास तथा महंत राज गिरी ने कहा इस अभियान को सार्थक बनाने के लिए हमें विदेशी और विशेषकर चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करना होगा, तभी भारत आत्मनिर्भर होगा। यहां रोजगार के अवसर मिलेंगे और हमारे उद्योग धंधे प्रफुल्लित होंगे । उन्होंने कहा कि समय की जरूरत है कि हम चीन निर्मित सस्ती और निम्न स्तरीय वस्तुओं का इस्तेमाल न करें और स्वदेशी वस्तुओं को ही रोजमर्रा में काम लाएं। महंत रमेश दास, महंत राजगिरी तथा अनिल वशिष्ठ ने कहा कि हमें लघु और कुटीर उद्योगों की उत्पादित चीजों के इस्तेमाल करने की आदत डालनी होगी, तभी छोटे कामगारों की आर्थिकी सुधरेगी। इस अवसर पर दिनकर पराशर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश लॉकडाउन काल में ही लोकल को वोकल बनाना है, सार गर्भित है। लॉकडाउन में लोकल ने ही सहारा दिया है। इसलिए हमें स्वदेशी को ही अधिमान देकर भारत को आत्म निर्भर बनाने में अपना योगदान देना है। इस अवसर पर अनु बाला, सुनयना तथा अन्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी