तीसरे मुफ्त मेडिकल कैंप में 101 मरीजों का किया चेकअप

ब्राह्मण सभा गढ़शंकर ने श्री गुरु नानक मिशन चेरिटेबल अस्पताल कुकड़ मजारा के सहयोग से माता चितपूर्णी मंदिर के परिसर में तीसरा मेडिकल कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jan 2020 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jan 2020 12:01 AM (IST)
तीसरे मुफ्त मेडिकल कैंप में 101 मरीजों का किया चेकअप
तीसरे मुफ्त मेडिकल कैंप में 101 मरीजों का किया चेकअप

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : ब्राह्मण सभा गढ़शंकर ने श्री गुरु नानक मिशन चेरिटेबल अस्पताल कुकड़ मजारा के सहयोग से माता चितपूर्णी मंदिर के परिसर में तीसरा मेडिकल कैंप लगाया। इसमें विभिन्न रोगों के माहिर डॉक्टरों ने 101 मरीजों का चेकअप कर मुफ्त दवाएं वितरित की। कैंप का उद्घाटन समाज सेवक चरनप्रीत सिंह लाडी ने किया। ब्राह्मण सभा गढ़शंकर के अध्यक्ष ठेकेदार कुलभूषण शौरी ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादर जी के दर्शाए मार्ग पर चलने की कोशिश करते हुए ब्राह्मण सभा ने गढ़शंकर शहर के सभी वार्डों में मुफ्त मेडिकल कैंप लगवा कर हर व्यक्ति तक मेडिकल सुविधा प्रदान करने की कोशिश की है। आने वाले समय में ब्राह्मण सभा गुरुओं के मार्ग पर चलते हुए आने वाले समय में और भी समाज सेवा के काम करेगी। इस समय माता चितपूर्णी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जसवंत राणा, पंडित रविद्र गौतम, अजय अग्निहोत्री, राणा जगमोहन सिंह, हरजीत सिंह सोहनपाल, सन्नी लंब, च्रंद्र भान सिंह, डॉ. करमजीत हसतीर, संजीव राणा, ललित सोनी, चेतन शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी