बॉबी करेगी विश्व कराटे प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व

जगमोहन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेडिशनल कराटे की प्रतिभाशाली कराटे व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कराटे कोच और रेफरी शिहान जगमोहन विज से कोचिग प्राप्त बॉबी शर्मा सेंटियागो (चिल्ली) में आयोजित होने वाली 11वीं व‌र्ल्ड कराटे चैंपियनशिप (कैडेट्स जूनियर और अंडर-21) में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 10:55 PM (IST)
बॉबी करेगी विश्व कराटे प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व
बॉबी करेगी विश्व कराटे प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व

जेएनएन, होशियारपुर : जगमोहन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेडिशनल कराटे की प्रतिभाशाली कराटे व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कराटे कोच और रेफरी शिहान जगमोहन विज से कोचिग प्राप्त बॉबी शर्मा सेंटियागो (चिल्ली) में आयोजित होने वाली 11वीं व‌र्ल्ड कराटे चैंपियनशिप (कैडेट्स, जूनियर और अंडर-21) में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। उल्लेखनीय है की टीम जेआइटीके की यह प्रतिभाशाली कराटे का पंजाब की पहली व सबसे कम आयु की कराटे का है, जो लगातार तीन राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिताओं में दो स्वर्ण व कांस्य पदक जीतकर पात्रता हासिल कर विश्व की सबसे प्रतिष्ठित इस कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगी। बॉबी शर्मा एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कन्या) की दसवीं कक्षा की छात्रा है। बॉबी इससे पहले भी साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप कोलंबो (श्रीलंका) मेरठ (भारत), अंतरराष्ट्रीय ओपन कराटे चैंपियनशिप जयपुर और दिल्ली के साथ-साथ मलेशिया के कोटा किनाबालु में एशियन कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर जगमोहंस इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रेडिशनल कराटे, होशियारपुर, पंजाब और भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर चुकी है। बॉबी के चीफ कराटे कोच और ओकीनावा गोजुरियू कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष शिहान जगमोहन विज ने बताया कि बॉबी की इस सफलताओं के पीछे अभ्यास में उसकी लग्न व कठिन मेहनत और कराटे के प्रति उसके समर्पण के साथ-साथ सोनालिका उद्योग समूह का भी बहुत बड़ा योगदान है। सोनालिका समूह के वाइस चेयरमैन अमृत सागर मित्तल ने बॉबी को व‌र्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि सोनालिका उद्योग समूह बॉबी का एकमात्र और मुख्य प्रायोजक है। साउथ एशियन कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष हैंशी भरत शर्मा, नॉर्थ इंडिया कराटे डू फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष शिहान रंगीला राम धटवालिया, होशियारपुर के एसडीएम मेजर अमित सरीन, सोनालिका सोशल वेलफेयर सोसायटी के अश्विनी शर्मा, सीएसआर विभाग के एसके पोमरा ने बॉबी को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी