भाजपा ओबीसी सेल की पंजाब उपाध्यक्ष को किया सम्मानित

होशियारपुर सैनी जागृति मंच पंजाब की एक बैठक मंच के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में सैनी भवन होशियारपुर में आयोजित हुई जिसमें मंच की कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 02:22 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 02:22 PM (IST)
भाजपा ओबीसी सेल की पंजाब उपाध्यक्ष को किया सम्मानित
भाजपा ओबीसी सेल की पंजाब उपाध्यक्ष को किया सम्मानित

जेएनएन, होशियारपुर: सैनी जागृति मंच पंजाब की एक बैठक मंच के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में सैनी भवन होशियारपुर में आयोजित हुई, जिसमें मंच की कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर सुरेंद्र पाल कौर सैनी को भाजपा ओबीसी सेल की प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर सम्मानित करते हुए मंच के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह सैनी ने कहा कि सैनी बिरादरी को एकजुट एवं बिरादरी का सामाजिक रव ाजनीतिक तौर पर नाम ऊंचा करने वाले हर प्रतिभावान का मंच हमेशा से ही सम्मान करता है । उन्होंने कहा कि पंजाब की मौजूदा राजनीतिक हालातों को देखते हुए सैनी बिरादरी को बहुत बड़े स्तर पर राजनीतिक क्षेत्र में हिस्सा लेने की जरूरत है, ताकि राजनीति के माध्यम से पंजाब की भलाई एवं विकास के लिए कार्य किया जा सके। इस अवसर पर मंच की कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से फैसला करते हुए मंच की मजबूती एवं बिरादरी की जूता के लिए सैनी जागृति मंच महिला विग पंजाब के गठन का फैसला लिया और सुरेंद्र पाल कौर सैनी को महिला विग अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया। उन्हें संपूर्ण पंजाब में महिला विग की कार्यकारिणी कमेटी गठित करने के लिए अधिकार दिए। इस अवसर पर सरदार कमलजीत सिंह भूपा, महासचिव हरेंद्र कुमार सैनी, संतोष सैनी, मनदीप कौर, रूस सैनी, कृष्ण सैनी, जसपाल सिंह सैनी, प्रेम सैनी, अशोक सैनी, अमरीक सैनी, सरदार निर्मल सिंह सैनी, एडवोकेट अमरजोत सिंह सैनी, भरत कुमार सैनी, बलविदर सिंह सैनी, पाली सैनी, गुरविदर सिंह सैनी, राजीव सैनी व गुरप्रीत सिंह सैनी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी