बैंक कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली

पंजाब एंड सिध बैंक की ओर से जागरूकता सप्ताह के मद्देनजर शहर में बैंक के कर्मचारियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 12:53 AM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 12:53 AM (IST)
बैंक कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली
बैंक कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : पंजाब एंड सिध बैंक की ओर से जागरूकता सप्ताह के मद्देनजर शहर में बैंक के कर्मचारियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। शहर के मुख्य मार्गों एवं विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए यह रैली वापस बैंक के होशियारपुर स्थित कार्यालय पहुंची। उससे पहले चंडीगढ़ रोड स्थित आंचलिक कार्यालय में उपस्थित कार्मिकों को संबोधित करते हुए आंचलिक प्रबंधक करमजीत सिंह ने कहा कि इस वर्ष जागरूकता सप्ताह का टैग लाइन है, ईमानदारी एक जीवन शैली। समस्त कार्मिकों ने अपने जीवन का मूलमंत्र ईमानदारी एवं पारदर्शिता को बनाने के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक ज्ञान चंद, प्रबंधक मनदीप सिंह एवं प्रभजीत सिंह चावला आदि उपस्थित थे। बच्चों में पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता करवाई

बजवाड़ा स्थित आर्य कन्या विद्यालय में पंजाब एंड सिध बैंक होशियारपुर की ओर से जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने पेंटिग एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवं प्रबंधक ने बच्चों को कहा कि ईमानदारी एक सर्वश्रेष्ठ नीति है। इस अवसर पर गुरचरण कौर, शिक्षकगण एवं अन्य बैंक अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी