राज्य स्तरीय कुश्ती मुकाबलों में अर्शप्रीत ने जीता गोल्ड

मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत रोपड़ में अंडर-14 लड़कियों के कुश्ती मुकाबले आयोजित करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 04:05 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 04:05 PM (IST)
राज्य स्तरीय कुश्ती मुकाबलों में अर्शप्रीत ने जीता गोल्ड
राज्य स्तरीय कुश्ती मुकाबलों में अर्शप्रीत ने जीता गोल्ड

जेएनएन, होशियारपुर : मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत रोपड़ में अंडर-14 लड़कियों के कुश्ती मुकाबले आयोजित करवाए गए। जिसमें होशियारपुर की दो खिलाड़ियों अर्शप्रीत कौर ने स्वर्ण व चेतना ने रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। जिले में पहली बार लड़कियों के कुश्ती मुकाबलों में हिस्सा लेने का मौका प्राप्त हुआ। जिसमें अर्शप्रीत कौर व चेतना ने पदक जीता। कुश्ती कोच सनुज शर्मा ने बताया कि जिले में लड़कियों के लिए कुश्ती खेल को बढ़ावा देना खेल विभाग का एक सराहनीय कदम है।

जिले में लड़कियों की कुश्ती खेल को लेकर अभी लोगों में ज्यादा जागरूकता नहीं है, लेकिन इन खिलाड़ियों के परिणाम से जल्द ही लोग जागरूक होंगे। इस मौके पर उन्होंने अर्शप्रीत व चेतना को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी