डीसी ने सुनी स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों की मुश्किलें

देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों की समस्याएं सुनीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 06:10 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 06:10 PM (IST)
डीसी ने सुनी स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों की मुश्किलें
डीसी ने सुनी स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों की मुश्किलें

जागरण टीम, होशियारपुर :

देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के लिए सेवा केंद्रों में अलग काउंटर बनाया जाएगा। जिससे किसी भी पारिवारिक सदस्य को मुश्किलों का सामना न करना पड़े। उक्त बात डीसी संदीप हंस ने शुक्रवार को जिला प्रशासनिक परिसर में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों की मुश्किलें सुन रहे थे और इस दौरान उन्होंने मौके पर ही फैसला किया कि सेवा केंद्रों में एक अलग काउंटर स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों का होगा।

इस मौके फ्रीडम फाईटर्स आर्गनाइजेशन पंजाब के जिला प्रधान अवतार सिंह के अलावा स्वतंत्रता सेनानियों के ओर पारिवारिक सदस्य भी उपस्थित थे। डीसी ने कहा कि 75वें आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जहां उक्त परिवारों के लिए सेवा केंद्रों में अलग काउंटर का प्रबंध किया जाएगा वहीं स्वतंत्रता सेनानियों के लिए बनी फोटो गैलरी को भी अलग पहचान दिलाई जाएगी। इसके अलावा हर महीने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों की समस्याएं सुनी जाएंगी। जिससे परिवारों को बनती सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें। स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार जिला प्रशासन के लिए सत्कार योग्य हैं। किसी भी पारिवारिक सदस्य को किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। यदि कोई मुश्किल सामने आती है तो तुरंत प्रशासन के ध्यान में लाया जाएगा।

आजादी दीवानों के लिए बनाई गई फोटो गैलरी को अलग पहचान देकर आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा।

इस गैलरी में स्कूलों के बच्चों का विजिट भी करवाया जाएगी, जिससे बच्चे देश के लिए कुर्बान होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों बारे जानकारी हासिल कर सकें। देश की आजादी के लिए जिले के अलग-अलग स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना-अपना बलिदान दिया और ऐसी महान हस्तियों के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

टोल प्लाजा पर आ रही दिक्कत संबंधित मामला ध्यान में आने पर डीसी ने कहा कि टोल प्लाजा को इस संबंधित तुरंत निर्देश दिए जाएंगे। सरकार की तरफ से दी इस सुविधा को जिलों के टोल प्लाजा पर सुचारू ढंग के साथ लागू किया जाएगा। इसी तरह कार्ड होल्डर परिवारों के लिए मुफ्त बस सुविधा भी यकीनी बनाई जाएगी। इस मौके पर रमेश चंद, हीरा पुरी, ओंकार सिंह, हरदीप सिंह के अलावा स्वतंत्रता सेनानियों के अन्य परिवारिक सदस्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी