दिवाली पर रिटेल पटाखे बेचने के लिए जारी होंगे 57 अस्थायी लाइसेंस

दिवाली को लेकर पटाखे बेचने के लिए लाइसेंस जारी करन के लिए मांगे आवेदन। जागरण टीम होशियारपुर पंजाब सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष दिवाली पर पटाखों की रि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 05:34 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 05:34 PM (IST)
दिवाली पर रिटेल पटाखे बेचने के लिए जारी होंगे 57 अस्थायी लाइसेंस
दिवाली पर रिटेल पटाखे बेचने के लिए जारी होंगे 57 अस्थायी लाइसेंस

जागरण टीम, होशियारपुर : पंजाब सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष दिवाली पर पटाखों की रिटेल बिक्री के लिए जिले में 57 अस्थायी लाइसेंस ड्रा के माध्यम से निकाले जाएंगे, उक्त जानकारी डीसी अपनीत रियात ने दी। लोगों की सुविधा को देखते हुए रिटेल पटाखे बेचने का लाइसेंस प्राप्त करने संबंधी आवेदन संबंधित उप मंडल मजिस्ट्रेट कार्यालय में स्थित सेवा केंद्रों के माध्यम से 10 से 20 अक्टूबर तक प्राप्त किए जाएंगे। होशियारपुर उप मंडल के आवेदन जिला प्रशासकीय परिसर के सेवा केंद्र के काउंटर नंबर पांच, उप मंडल दसूहा के आवेदन एसडीएम कार्यालय के सेवा केंद्र के काउंटर नंबर तीन, उप मंडल मुकेरियां के आवेदन एसडीएम कार्यालय के सेवा केंद्र के काउंटर नंबर तीन व उप मंडल गढ़शंकर के आवेदन एसडीएम कार्यालय के सेवा केंद्र के काउंटर नंबर तीन में जमा करवाए जा सकते हैं। प्रार्थी प्रार्थनापत्र के साथ एक स्व घोषणापत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो व रिहायश संबंधी प्रमाण (आधार कार्ड की कापी) लगाना होगा। लाइसेंस प्राप्त करने के इच्छुक आवेदकों को लाइसेंस कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट होशियारपुर, जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स, होशियारपुर के मीटिग हाल में ड्रा सिस्टम के माध्यम से 27 अक्टूबर को सुबह 11 बजे जारी किए जाएंगे। उन्होंने आवेदन करने वाले प्रार्थियों को हिदायत करते हुए कहा कि ड्रा वाले दिन कोविड-19 के चलते जिला प्रशासकीय परिसर के मीटिग हाल में ज्यादा एकत्रीकरण नहीं किया जाएगा, इसलिए केवल आवेदक ही ड्रा वाले दिन उक्त स्थान पर उपस्थित होना होगा। ड्रा प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 संबंधी हिदायतों का पालन करने हुए फिजिकल डिस्टेंस व मास्क लगाना यकीनी बनाया जाए। अस्थायी लाइसेंस केवल प्रशासन की ओर से निर्धारित किए गए स्थानों पर ही पटाखे बेचने के लिए जारी किए जाएंगे। होशियारपुर सब-डिविजन में दशहरा ग्राउंड होशियारपुर के लिए 14, जिला परिषद मार्केट (अड्डा माहिलपुर होशियारपुर) के लिए छह, रोशन ग्राउंड होशियारपुर के लिए दो, राम लीला ग्राउंड हरियाना के लिए 3, कुल्लोवाल(खुले स्थान पर) एक व चब्बेवाल खुले स्थान पर एक लाइसेंस जारी किया जाएगा। सब-डिविजन गढ़शंकर में मिलिट्री पड़ाव गढ़शंकर एसडीएम कार्यालय के सामने के लिए छह, शहीदां रोड दाना मंडी माहिलपुर के लिए तीन लाइसेंस जारी किए जाएंगे। दसूहा सब-डिविजन में महर्षि वाल्मीकि पार्क दसूहा के लिए दो, ब्लाक समिति स्टेडियम दसूहा के लिए तीन, दशहरा ग्राउंड गढ़दीवाला के लिए दो, खालसा कालेज की ग्राउंड गढ़दीवाला के लिए दो, शिमला पहाड़ी पार्क उड़मुड़ के लिए 3, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के टांडा की ग्राउंड के लिए दो लाइसेंस जारी किए जाएंगे। इसी तरह मुकेरियां सब-डिविजन में दशहरा ग्राउंड मुकेरियां के लिए दो, दशहरा ग्राउंड हाजीपुर के लिए दो, नर्सरी ग्राउंड सेक्टर-3 तलवाड़ा के लिए दो व दशहरा ग्राउंड दातारपुर के लिए एक लाइसेंस जारी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी