धोखे से मिल में लगाए पांच करोड़, बाद में पैसे देने से मुक्करे, तीन नामजद

5 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में थाना मॉडल टाउन की पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jul 2019 12:45 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jul 2019 12:45 AM (IST)
धोखे से मिल में लगाए पांच करोड़, बाद में पैसे देने से मुक्करे, तीन नामजद
धोखे से मिल में लगाए पांच करोड़, बाद में पैसे देने से मुक्करे, तीन नामजद

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : धोखे से मिल में पैसे लगवाकर बाद में पैसे देने से मुकरने व 5 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में थाना मॉडल टाउन की पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला होशियारपुर रोलर फ्लोर मिल है और आरोपियों की पहचान गौतम अग्रवाल पुत्र अनिल गुप्ता, अनिल कुमार पुत्र जोगिदर सिंह निवासी साउथ ब्लाक लुधियाना, रिशी अग्रवाल पुत्र सतीश अग्रवाल निवासी सिविल लाईन होशियारपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने यह मामला इंद्रपाल धनौता पुत्र करतार सिंह निवासी मकान नंबर 174-बी टैगोर नगर थाना मॉडल टाउन के बयान के आधार पर दर्ज किया है। पुलिस को दिए अपने बयान में इंद्रपाल ने बताया कि उन्होंने 2015 में होशियारपुर रोलर मिल के घाटे के समय मिल मालिकों को 30 लाख रुपये मदद की थी। परंतु मिल के हालात दिन व दिन गिरते जा रहे थे। क्योंकि वह गेहूं की आढ़त का काम करता है इस लिए उसके मिल मालिकों के साथ बढि़या संबंध थे जिसके चलते उसने मिल मालिकों की मदद की। 2016 में मिल का खाता एनपी होने वाला था और मिल पर 14.25 करोड़ का कर्ज था। इस दौरान उक्त आरोपियों ने एक बार फिर उससे मदद की गुहार लगाई और कहा कि वह उसकी मदद करे और जिसके बदले में वह उसके मिल का डायरेक्टर बना देगें व बाद में मिल भी उनके नाम कर देगें जिसके चलते उसने उनकी 1.12 करोड़ की मदद एक बार फिर कर दी। लेकिन बाद में वह ऐसा करने से मुकर गए और पैसे वापस करने के नाम पर उसे मात्र डम्मी डायरेक्टर बना दिया। इस दौरान आरोपियों ने उसे कहा कि वह मिल उसे ही हैंडओवर करना चाहते हैं और वह एक मुश्त कुछ पैसे उसे दे दे उसने इस दौरान 85 लाख रुपए देने की बात कही परंतु वह डेढ करोड़ पर अड़ गए। पर वह डेढ़ करोड़ रुपए देने से मना कर गया। बाद में उन्होंने एक पठानकोट की पार्टी से मिल का सौदा यह कह कर करने की कोशिश कि सौदा होते ही वह सारे पैसे लौटा देगें। पर तब से लेकर आज तक न तो उन्होंने पैसे लौटाए और न ही मिले उसके नाम की। जिस पर उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इंद्रपाल के बयान के आधार पर जांच करने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

chat bot
आपका साथी