पंजाब में नशे से बढ़ रही मौत ¨चता का विषय : सूद

जेएनएन, होशियारपुर नशाखोरी करने के कारण मौत के मुंह में जा पंहुचे मोहल्ला प्रेमगढ़ के नौजवान नितीश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Jul 2017 08:35 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jul 2017 08:35 PM (IST)
पंजाब में नशे से बढ़ रही मौत ¨चता का विषय : सूद
पंजाब में नशे से बढ़ रही मौत ¨चता का विषय : सूद

जेएनएन, होशियारपुर

नशाखोरी करने के कारण मौत के मुंह में जा पंहुचे मोहल्ला प्रेमगढ़ के नौजवान नितीश कुमार के घर पंहुच कर पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने परिवारिक सदस्यों के साथ हमदर्दी प्रकट करते हुए दुख साझा किया। इस दौरान नगर निगम के मेयर शिव सूद, नितिन गुप्ता नन्नू, रामदेव यादव भी उनके साथ थे। इस मौके पर नितीश कुमार के परिवारिक सदस्यों ने बताया कि वह कुछ समय से नशे का आदी हो गया था। उसे दुबई भी भेजा गया और उसका इलाज भी करवाया गया। मगर, शहर में नशा आसानी से मिलने के कारण वह उसे छोड़ नहीं सका और काल का ग्रास बन गया।

उन्होंने यह भी बताया कि महाराजा कांप्लेक्स जहां उसकी मृत देह पाई गई, वह जगह रात के समय पर हर तरह की बुराइयों का अड्डा बन चुका है और इस कांप्लेक्स को भी चेक करने की जरूरत है। परिवारिक सदस्यों ने बताया कि मृतक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और माता और बाकी सदस्य उसी पर आश्रित थे।

तीक्ष्ण सूद ने परिवारिक सदस्यों के साथ हमदर्दी जाहिर करते इस अनहोनी घटना का दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा कैप्टन सरकार के समय नशे के साथ मरने वालों की संख्या बहुत बढ़ गई है, जो ¨चता का विषय है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह ने हाथ में गुटका साहिब पकड़ कर कसम खाई थी कि वह चार सप्ताह में पंजाब से नशे को खत्म कर देंगे, परंतु नशे की बिक्री और इसका प्रचलन बहुत बढ़ गया है और सत्ताधारी वर्ग पुरी तरह खामोश है।

उन्होंने कहा कि वह डीसी को महाराजा कांप्लेक्स में रात के समय हो रही गैर कानूनी गतिविधियों से अवगत करवाएंगे, ताकि वहां हो रही बुराइयों पर रोक लगाई जा सके।

सूद ने मौजूदा सरकार से मांग की है कि नितीश कुमार के परिवार को और जहां कहीं भी नशे से युवाओं की मौत हो चुकी है, उनके परिवारिक सदस्यों को 11 लाख रुपये सरकार की तरफ से सहायता के तौर पर दिए जाएं। नशे पर रोक लगाना सरकार का कानूनी फर्ज है।

chat bot
आपका साथी