टायर निकलने से टेंपो ट्रेवल पलटा, 16 जख्मी

सरकारी अस्पताल टांडा में पहुंचाया। टांडा पुलिस के एसएचओ बिक्रम ¨सह ने मौके पर पहुंच कर किशोर कुमार के बयान दर्ज करके अपनी अगली कार्रवाई शुरु कर दी है। बेकाबू आटो खंबे से टकराया एक अन्य घटना में होशियापुर के सैशन चौक के पास एक आटो बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे एक पोल से जा टकराया। टेंपू चालक सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान दीप शिखा पुत्री रघुनाथ ¨सह नूरपुर, नरेश व शिव नारायण के रुप में हुई है। अस्पताल में उपचारधीन दीपशिखा ने बताया कि वह बीटेक की स्टूडेंट है और सुबह करीब सात बजे आटो पर कालेज की तरफ जा रही थी। सैशन चौक से कुछ आगे आटो बेकाबू हो गया और वह सड़क किनारे लगे खंबे से जा टकराया। इस हादसे में वह और साथ दो सवारियों व ड्राईवर सहित घायल हो गई। जिन्हें तुरंत लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 08:42 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 08:42 PM (IST)
टायर निकलने से टेंपो ट्रेवल पलटा, 16 जख्मी
टायर निकलने से टेंपो ट्रेवल पलटा, 16 जख्मी

संवाद सहयोगी, होशियारपुर-टांडा उड़मुड़ : नेशनल हाईवे जालंधर-पठानकोट पर सोमवार शाम करीब चार बजे गांव कुराला के नजदीक सवारियों के साथ भरा टेंपो ट्रैवल पीबी-01-5452 का पिछला टायर निकलने के कारण पलट गया। हादसे में ड्राइवर समेत 16 लोग गंभीर जख्मी हो गए, जिन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

जख्मी किशोर पुत्र सुरजन दास निवासी वार्ड नंबर 8 टांडा ने बताया कि वे डडिया (दीनानगर) में रहते अपने जीजा के संस्कार पर गए थे। उनके साथ मोहल्ले के भी कुछ लोग मौजूद थे। वापसी पर कुराला के नजदीक टेंपो ट्रैवल का पिछला टायर निकल गया। घायलों की पहचान आत्मा राम, व्यास रावी, सीता रानी, बिट्टू, रेखा, सुमन, ऊषा, सीते, सोढ़ी, राजेश, लक्की, अमित कुमार और ड्राइवर सतनाम ¨सह पुत्र प्रभदिल निवासी दशमेश नगर टांडा के रुप में हुई है। राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस के जरिया जख्मियों को सरकारी अस्पताल टांडा में पहुंचाया। टांडा पुलिस के एसएचओ बिक्रम ¨सह ने मौके पर पहुंच कर किशोर कुमार के बयान दर्ज करके अपनी अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

बेकाबू आटो खंबे से टकराया

एक अन्य घटना में होशियापुर के सैशन चौक के पास एक आटो बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे एक पोल से जा टकराया। टेंपू चालक सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान दीप शिखा पुत्री रघुनाथ ¨सह नूरपुर, नरेश व शिव नारायण के रुप में हुई है। अस्पताल में उपचारधीन दीपशिखा ने बताया कि वह बीटेक की स्टूडेंट है और सुबह करीब सात बजे आटो पर कालेज की तरफ जा रही थी। सैशन चौक से कुछ आगे आटो बेकाबू हो गया और वह सड़क किनारे लगे खंबे से जा टकराया। इस हादसे में वह और साथ दो सवारियों व ड्राईवर सहित घायल हो गई। जिन्हें तुरंत लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

chat bot
आपका साथी