राज्यस्तरीय नाट्य प्रतियोगिता में चौहाल स्कूल ने बाजी मारी

जेएनएन, होशियारपुर मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा कला उत्सव के तहत पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली के

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 06:45 PM (IST)
राज्यस्तरीय नाट्य प्रतियोगिता में चौहाल स्कूल ने बाजी मारी

जेएनएन, होशियारपुर

मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा कला उत्सव के तहत पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली के प्रेक्षागृह में करवाए जा रहे राज्यस्तरीय नाटक प्रतियोगिता में जिले के सरकारी सीनीयर सेकेंडरी स्कूल चौहाल के विद्यार्थियों की प्रस्तुति जख्म 'जदो सुलगदे' का मंचन अव्वल रहा है।

इसमें नारायण, अभिलाषा, रुबी, पूजा, दीपक रानी, लक्ष्मी, अभिषेक, अंकुश, सौरभ, नेहा, शरणजीत कौर व आकाश कुमार आदि का अभिनय सराहनीय रहा है। संवेदनशील कथ्य को बड़े ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत करने से प्रेक्षागृह में मौजूद दर्शकों एक की आंखे नम हो गई। दर्शकों ने खड़े होकर करतल ध्वनि के साथ कलाकारों का स्वागत किया। नाटक की तैयारी स्कूल के ¨हदी अध्यापक अंकुर शर्मा ने करवाई थी। उन्होंने बताया कि अब नवंबर में होने वाली राष्ट्रस्तरीय नाट्य प्रतियोगिता में हमारे स्कूल की विजेता टीम पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लेगी। जिला शिक्षा अधिकारी (सै.) मोहन ¨सह लेहल ने कहा कि चौहाल के बच्चों ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है। विजेता टीम को ¨प्रसीपल इंद्रा रानी, निदेशक अंकुर शर्मा, परमजीत कौर के साथ पंजाब के शिक्षा मंत्री डा. दलजीत ¨सह चीमा, स्कूल शिक्षा विभाग के महानिदेशक प्रदीप अग्रवाल, एससीई निदेशक आरटी काहलो, डिप्टी डायरेक्टर गिन्नी दुग्गल, स्टेट प्रोजेक्ट कोआर्डीनेटर गुरजीत ¨सह से पुरस्कार प्राप्त किया। इस मौके पर लैक्चरर संदीप सूद, डा. बल¨वदर कौर, आकाशदीप कौर, रछपाल ¨सह, सुनील कुमार, पुलकिता शर्मा, सुनीता, मदन लाल, जगदीप कौर, राजीव कुमार भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी