पांच दिन से डाकखाने के चक्कर कोटे, नहीं हुई काम

सचिन शर्मा, मुकेरियां डाकखाना मुकेरियां में लोगों को कई दिन से पैसे निकालने, जमा करवाने व अन्य काम

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 06:10 PM (IST)
पांच दिन से डाकखाने के चक्कर कोटे, नहीं हुई काम

सचिन शर्मा, मुकेरियां

डाकखाना मुकेरियां में लोगों को कई दिन से पैसे निकालने, जमा करवाने व अन्य कामों के लिए भारी परेशानियां आ रही है जिसके चलते मंगलवार को आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज सुलखन ¨सह जग्गी व वहां परेशान लोगो ने डाकखाना अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। जग्गी ने कहा कि डाकखाने में उनके खास व कुछ एजेंट अंदर से अपने काम करवाके चले जाते हैं जबकि आम जनता को घंटों खड़ा होना पड़ता है। जग्गी ने कहा कि वह खुद अपनी पूरी हुई एफडी के पैसे लेने के लिए पांच दिनों से डाकखाने के चक्कर काट रहे है पर अभी तक उन्हें पैसे नहीं मिले। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दविन्दर महाजन ने बताया कि वह भी चार दिनों से डाकखाने में आ रहा है उसका बेटा मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में पड़ता है उस की फीस देनी है अगर समय पर ़फीस न दी गई तो उसे कॉलेज से निकाला जा सकता है। उसने बताया की उसके पैसे इस डाकखाने में जमा है। जिस कारण वह बहुत परेशान है। इस मौके रजिस्ट्री व अन्य डाक बगैरा भेजने आए करवाने आए हरबंस ¨सह, गुरमीत ¨सह, सतपाल ¨सह ने बताया की उन्हें जरुरी रजिस्ट्रियां करनी है पर सीट पर कोई ना होने के कारण काफी समय इंतजार करने के पश्चात वापिस जाना पद रहा है । इस बारे में पोस्टमास्टर अजीत ¨सह ने बताया कि ऑनलाइन सिस्टम में ऊपर से खराबी है जिसे चेन्नई से ठीक किया जा रहा है। इस कारण सभी डाकखानों में खराबी आ रही है इस बारे हम उच्चाधिकारियों को बता चुके है।

chat bot
आपका साथी