दलितों की भावनाओं को ठेस पंहुचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: डॉ. मल्ल

जेएनएन, होशियारपुर रविदासिया कौम के अमर शहीद संत रामानंद जी के बारे में अपशब्द बोलने और उसे सोशल म

By Edited By: Publish:Thu, 05 May 2016 01:02 AM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 01:02 AM (IST)
दलितों की भावनाओं को ठेस पंहुचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: डॉ. मल्ल

जेएनएन, होशियारपुर

रविदासिया कौम के अमर शहीद संत रामानंद जी के बारे में अपशब्द बोलने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में रोपड़ जेल में बंद गांव पंडोरी कद्द के गुरदीप ¨सह को बुधवार को भारी सुरक्षा बल के बीच न्यायधीश जेएस खुशदिल की अदालत में पेश किया गया। विरोधी पक्ष की ओर से पेश हुए बेगमपुरा टाईगर फोर्स दोआबा पंजाब के चेयरमैन डा. अजय मल्ल ने प्रैसवार्ता दौरान कहा कि शरारती तत्व गुरदीप ¨सह के द्वारा अपशब्द बोलने से भारत में रहने वाले 27 करोड़ दलितों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, वहीं देशों विदेशों में रहने वाले दलितों में भी रोष है। डॉ. मल्ल ने कहा कि ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।

डा. मल्ल ने कहा कि वह न्यायधीश के इस फैसले के आभारी है जिन्होंने गुरदीप ¨सह की न्यायिक हिरासत 18 तारीख तक बढ़ा दी गई है। इस मौके पर डेरा सच खंड बल्ला से गोल्ड मैडलिस्ट ¨प्रसिपल सतपाल जस्सी, परमजीत महमी, दिलबाग सल्लण, संदीप अहीर, हैप्पी दंकोवाल, डा. प्रेम ध्यान, हर¨वदर हीरा, मोहन दास व अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी