एकता के लिए कार्य करें पाक से आए ¨हदू : गैंद

जेएनएन, होशियारपुर : सामाजिक संस्था 'नई सोच' की अगुवाई में विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्र

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 05:59 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 05:59 PM (IST)
एकता के लिए कार्य करें पाक से आए ¨हदू : गैंद

जेएनएन, होशियारपुर : सामाजिक संस्था 'नई सोच' की अगुवाई में विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक नई सोच संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर वीर हकीकत राय सेवा समिति के संस्थापक विजय सूद पप्पा व राष्ट्रीय ¨हदू शिवसेना के प्रदेशाध्यक्ष कमल शर्मा कोठारी विशेष तौर से उपस्थित हुए। बैठक में सभी प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान से आए ¨हदुओं को भारतीय नागरिकता देने के कदम को सराहनीय बताया। गैंद ने कहा कि पाक से आए ¨हदू परिवारों को भी चाहिए कि वे भारत की एकता व विकास में योगदान दें तथा देश विरोधी ताकतों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि ¨हदुओं की सुरक्षा के लिए समस्त ¨हदू संस्थाएं एवं ¨हदू नेता समाज व देश की सेवा निस्वार्थ भाव और आपसी मतभेद भुलाकर करें। विजय सूद पप्पा तथा कमल कोठारी ने कहा कि पाकिस्तान को वहां रह रहे ¨हदू व सिख परिवारों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए तथा भारत सरकार को ऐसा करने हेतु पाकिस्तानी सरकार पर समय-समय पर दवाब बनाए रखना चाहिए। बैठक में प्रदीप शर्मा, जिला प्रधान शिव सेना राजू सूरी, प्रदीप भल्ला, राजेश शर्मा, अजय राणा, नीरज गैंद, राज कुमार, सोनू टंडन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी