मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 29 मामलों का निपटारा

जेएनएन, होशियारपुर जिला कानूनी सेवाओं अथॉर्टी होशियारपुर की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुस

By Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 08:02 PM (IST)
मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 29 मामलों का निपटारा

जेएनएन, होशियारपुर

जिला कानूनी सेवाओं अथॉर्टी होशियारपुर की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार वर्ष 2016 की पहली मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में बैंकों और रिकवरी सम्बन्धित मामलों का निपटारा कराने के लिए •िाला होशियारपुर में 1 बैंच का और दसूहा, मुकेरियां और गढ़शंकर में 1-1 बैंच का गठन किया गया।

यह लोग अदालत चेयरमैन, •िाला कानूनी सेवाओं अथार्टी होशियारपुर सुनील कुमार अरोड़ा, •िाला और सैशन जज की अध्यक्षता में लगाई गई। •िाला होशियारपुर की राष्ट्रीय मासिक लोक अदालत में 138 मामलों की सुनवाई हुई और 29 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया और पक्ष को कुल 32,69,735 /-रुपए की राशि के क्लेम दिलाऐ गए। रश्मि शर्मा सचिव •िाला कानूनी सेवाओं अथॉर्टी होशियारपुर की तरफ से लोगों से अपील की कि लोक अदालतों में केस लगाएं। इसके साथ समय और धन की बचत होती है और इन लोक अदालतों के फैसले को दीवानी डिग्री की मान्यता प्राप्त है। सुनील कुमार अरोड़ा •िाला और सैशन जज व चेयरमैन, •िाला कानूनी सेवाओं अथार्टी होशियारपुर ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय मासिक लोक अदालत 12 मार्च को दिवानी और रेवन्यू मामलों के लिए की जाएगी। 9 अप्रैल 2016 को लेबर और फैमिली मामलों के लिए अदालत लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी