31) पंजाब सरकार ने चलाई पशुधन बीमा योजना

जेएनएन, होशियारपुर : पंजाब में पशु धन के विकास के लिए सरकार द्वारा पशुधन बीमा योजना चलाई जा रही है।

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 05:42 PM (IST)
31) पंजाब सरकार ने चलाई पशुधन बीमा योजना

जेएनएन, होशियारपुर : पंजाब में पशु धन के विकास के लिए सरकार द्वारा पशुधन बीमा योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत पशुपालक गाय व भैंसों का आधे खर्चे पर बीमा करवा सकते हैं। उक्त जानकारी डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन विभाग डॉ. गुरजीत सिंह मुलतानी ने गांव अजड़ाम ने पशु संभालने संबंधी लगाए गए कैंप के दौरान दी। उन्होंने कहा कि स्कीम के तहत कम से कम 15 लीटर दूध देने वाली गाय व भैंसों का बीमा किया जाता है। बीमा कंपनी द्वारा बीमे की किश्त पशु की कीमत का मात्र 3.5 प्रतिशत वार्षिक दर के साथ ली जाती है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए नजदीक की पशु पालन संस्थाएं संपर्क करें।

कैंप के दौरान पशुओं का मुफ्त इलाज किया गया। पशुओं के माहिर डाक्टर रंजीव बाली, डॉ. जसवीर सिंह, डॉ. हरजीत सिंह द्वारा कैंप के दौरान पशुपालकों को हरे चारे व अलग अलग बीमारियों के रोकथाम के बारे में व टीकाकरण के बारे में बताया। डॉ. हरमेश कुमार ने मानवता से पशु व पशुओं से मानवता को होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर हलके हुए कुत्तों को टीके लगाए गए।

chat bot
आपका साथी