5-6) श्मशानघाट रोड बहा रहा बदहाली पर आंसू

By Edited By: Publish:Fri, 05 Sep 2014 05:43 PM (IST) Updated:Fri, 05 Sep 2014 05:43 PM (IST)
5-6) श्मशानघाट रोड बहा रहा बदहाली पर आंसू

रवनीश उप्पल, दसूहा

हर दसूहा निवासी की आखिरी मंजिल शिव भूमि दसूहा है जो कि प्राचीन पांडव सरोवर के बिल्कुल साथ स्थित है। मगर श्मशानघाट को जाने वाले रास्ते की हालत इतनी अधिक खस्ता हो गई है कि कोई भी अंतिम यात्रा पर भी बेहद मुश्किल से ही जा पाता है। जगह-जगह पर गढ्डे, कच्चा रास्ता। बरसात के दिनों में तो इस रास्ते से गुजर पाना बेहद मुश्किल है। क्योंकि गढ्डों में भरा पानी तथा कीचड़ रास्ते को इतना खराब कर देते हैं कि इस पर चलने वाले किसी भी व्यक्ति को चोट लग सकती है। साथ ही शव को कंधे पर लेकर चलना असंभव हो जाता है। रास्ते के साथ-साथ दुकानें करने वाले दुकानदारों ने रास्ता तुरंत ठीक करवाने की मांग की है।

सुखवंत सिंह, करतार नाथ, अरुण दीप काला, बलवीर सिंह, गुरमीत सिंह, पाल सिंह, कुनाल कुमार, लक्की, किंदर सिंह, सन्नी, साबी, लड्डू, देव आदि ने बताया कि उनका कामकाज तो वैसे ही ठप रहता है। बरसात में तो ग्राहकों के दर्शन ही नहीं होते।

एस्टीमेट भेज दिया है : ईओ

इस संबंध में ईओ विजय सागर मेहता ने बताया है कि एस्टीमेट भेज दिया गया है। ग्रांट आते ही रास्ता बना दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी