47-48) श्री कृष्ण धुन पर झूमे श्रद्धालु

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 08:29 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 08:29 PM (IST)
47-48) श्री कृष्ण धुन पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, होशियारपुर

ऋषि पंचमी उत्सव के अवसर पर सुक्की चोई आश्रम बहादुरपुर में संकीर्तन संध्या का आयोजन मुंशी राम सूद बोर्ड ऑफ ट्रस्ट की तरफ से एक शाम गुरु गोबिंद धाम के नाम का आयोजन संतो महंतो के आशीर्वाद से करवाया गया।

इस अवसर पर भजन सम्राट राहुल चौधरी अपनी मधुर वाणी से भगवान राधा-कृष्ण की लीला के बारे में बताया कि भगवान कृष्ण जब अपनी बांसुरी बजाते थे तो गोकुल का कण कण भगवान की बंासुरी की धुन बजते ही गोकुल की सभी गोपीयां अपना काम काज छोड़ कर जहां भगवान गाय चराने जाते तो वहीं पहुंच जाती। भगवान की भक्ति करने के लिए समय निकलना चाहिए तो भगवान काम अपने आप कर देते हैं। इस समय भजनो की धुन लगाई गई तेरी छम छम बाजे पायलीया, ओ बरसाने वाली राधे की धुन पर वहां आए हुए भक्तगण झूमने पर मजबूर हो गए। इस मौके पर कमलजीत सेतिया, संजीव तलवाड़, विधायक सुंदर शाम अरोड़ा, हंस राज, हरी प्रकाश सूद, प्रदीप व पंडित नरेश कमल पराशर ने अपनी हाजिरी लगवाई।

---

chat bot
आपका साथी