भारत विकास परिषद राजनीतिक पार्टी नहीं: अरोड़ा

By Edited By: Publish:Thu, 29 May 2014 04:38 PM (IST) Updated:Thu, 29 May 2014 04:38 PM (IST)
भारत विकास परिषद राजनीतिक पार्टी नहीं: अरोड़ा

जेएनएन, होशियारपुर

भारत विकास परिषद की एक बैठक प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में आर्य समाज मंदिर में हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय गीत गाने के साथ नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई गई तथा उन्हें अपना कार्य पूरी ईमानदारी के साथ निभाने के लिए कहा गया। इस मौके पर पूर्व संरक्षक भूपिंदर सिंह पाहवा विशेष तौर पर उपस्थित थे।

इस मौके पर सचिव जगमीत सेठी ने उपस्थित सभी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर संजीव अरोड़ा ने कहा कि भारत विकास परिषद राजनीतिक पार्टी नहीं है। वह केवल एक समाजिक संगठन है, जो कि हमेशा ही समाज की भलाई के लिए कार्य करती है। पाहवा ने इस मौके पर कहा कि परिषद के सभी सदस्य मिलजुल कर कार्य करते हैं तथा इसमें देश भर में 1600 शाखाओं के 90 हजार सदस्य निस्वार्थ कार्य करते हैं।

इस मौके पर जगमीत सिंह सेठी, दीपक मेंहदीरत्ता, विजय अरोड़ा, वरिंदर चोपड़ा, लोकेश खन्ना, दविंदर अरोड़ा, अजय कपूर, मनोज ओहरी, शाम सुंदर नागपाल, तिलक राज शर्मा, ओंकार सिंह, जनेश जैन, शाम नरुला व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी