दसूहा मंडी रोड की लाइटें सिर्फ नाम की

By Edited By: Publish:Tue, 18 Feb 2014 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2014 07:16 PM (IST)
दसूहा मंडी रोड की लाइटें सिर्फ नाम की

रवनीश उप्पल, दसूहा

दसूहा की मंडी रोड की लाइटें सफेद हाथी बनी हुई है। इस रोड की एक लाइट भी नहीं जलती नहीं है। एसडीएम चौक से होशियारपुर चौक को जोड़ने वाली मंडी रोड जोकि मंडी बोर्ड के अधीन है। इस पर लाइटें तो लगी हैं, मगर कभी जलती नहीं हैं। इसी मार्ग पर दसूहा की दाना मंडी, सब्जी मंडी, मार्केट कमेटी दफ्तर, बीएसएनएल एक्सचेंज, फूड सप्लाई दफ्तर, कृषि कार्यलय के अलावा अन्य गोदाम भी स्थित है। सब्जी मंडी का काम सुबह 4 बजे ही शुरू हो जाता है। ऐसे में इस मार्ग की खस्ता हालत ऊपर से लाइटें न जलना यहां आने-जाने वाले किसानों, रेहड़ी वालों, व्यापारियों के लिए भारी परेशानी का कारण बनती है। रेहड़ी वालों इलमदीन, बाबू भाई, रामू इत्यादि ने बताया कि वह सुबह जल्दी मंडी में रेहड़ियां भरने के लिए आते हैं, मगर इस मार्ग पर आते ही जान फंसी रहती है कि कहीं कोई तेज रफ्तार वाहन अंधेरे में उन्हें टक्कर न मार दे। लेखाकार दिनेश शर्मा ने संपर्क करने पर बताया कि लाइटें तो सभी ठीक हैं, मगर फंड की कमी के कारण इन्हें जलाया नहीं जा सकता। जब दाना मंडी का सीजन शुरू होता है व विभाग की आमदनी बढ़ जाती है, तभी बिल दे सकने के लायक विभाग होता है।

chat bot
आपका साथी