नेशनल लोक अदालत में 1103 केसों का किया निपटारा

शनिवार को नेशलन लोक अदालत लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 01:13 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 01:13 AM (IST)
नेशनल लोक अदालत में 1103 केसों का किया निपटारा
नेशनल लोक अदालत में 1103 केसों का किया निपटारा

जेएनएन, होशियारपुर : शनिवार को नेशलन लोक अदालत लगाई गई। जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी होशियारपुर के चेयरपर्सन व जिला सेशन जज अमरजोत भट्टी की अगुआई में होशियारपुर में लगाई गई यह 13 लोक अदालत के बैंच, गढ़शंकर, व मुकेरियां में 2-2 बैंच तथा दसूहा में 4 बैंचों का गठन किया गया था। इस दौरान इस अदालत में क्रिमिनल कंपाउंड ओफेंस, एनआइ एक्ट केस अंडर सेक्शन 138, एमएसीटी केस, बिजली व पानी के बिलों, घरेलू विवाद, अर्ध सिविल डिस्प्यूटों का निपटारा किया गया। जिला होशियारपुर की नेशनल लोक अदालत में 1833 केसों की सुनवाई की गई जिसमें से 1103 केसों का मौके पर निपटारा किया गया। सीजेएम कम सचिव जिला कानूनी सेवा अथारिटी सुचेता अशीष देव ने लोगों को अपील की कि वह अधिक से अधिक इन अदालतों में केस लगाएं इससे समय व धन की बचत होती है। उन्होंने बताया कि लोग अदालतों में फैसले को दीवानी डिग्री की मान्यता प्राप्त है व लोग अधिक से अधिक केसों का निपटारा इन लोक अदालतों से करवा कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी