कांस्टेबल बनने के लिए दूसरे दिन 1056 युवाओं ने दी परीक्षा

पंजाब पुलिस की नियुक्ति के लिए परीक्षा करवाई गई बड़ी गिनती में युवा हुए शामिल।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:57 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:28 AM (IST)
कांस्टेबल बनने के लिए दूसरे दिन 1056 युवाओं ने दी परीक्षा
कांस्टेबल बनने के लिए दूसरे दिन 1056 युवाओं ने दी परीक्षा

जागरण संवाददाता, होशियारपुर :

पंजाब पुलिस में कांस्टेबलों की भर्ती संबंधी होने वाले दो दिवसीय लिखित परीक्षा जोकि टीसीएस कंपनी द्वारा ली गई है दूसरे दिन भी शांतिमय ढंग से ली गई। दूसरे दिन भी दो शिफ्टों में युवा पेपर देने के लिए पहुंचे। एक शिफ्ट में 528 प्रतिभागियों ने परीक्षा दी, यानी दो शिफ्टों में कुल 1056 प्रतिभागी परीक्षा देने के लिए पहुंचे। शनिवार की तरह रविवार को भी पेपर देने संबंधी होशियारपुर-ऊना रोड पर एक प्राइवेट स्कूल में परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया था। पूरा इलाका पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से चाक चौबंद किया था। जानकारी देते हुए एसपी आरपी सिद्धू ने बताया कि परीक्षा केंद्र में सुरक्षा प्रबंध पूरी तरह से पुख्ता किए गए हैं। केंद्र में जाने से पहले सभी युवाओं की बकायदा जांच की गई, ताकि कोई गड़बड़ी न हो सके। उन्होंने बताया कि सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 150 मुलाजिमों को तैनात किया गया है। परीक्षा केंद्रों में इसके अलावा सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को बकायदा आब्जर्वर तैनात किया गया था, ताकि केंद्रों में परीक्षा के दौरान पैनी नजर रखी जा सके। वहीं परीक्षा केंद्र में परीक्षा के दौरान कोई मोबाइल फोन का प्रयोग न कर सके इसका भी पुख्ता प्रबंध किया गया था। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी, वहीं परीक्षा केंद्र के आस-पास बकायदा जैमर लगाए गए थे, ताकि यदि कोई कमी रह भी गई हो तो जैमर के द्वारा मोबाइलों को पूरी तरह से जाम रखा जा सके। वहीं यातायात को डाइवर्ट किया गया है ताकि भीड़ को कंट्रोल किया जा सके। पहली शिफ्ट सुबह एक से तीन बजे तक की थी और दूसरी शिफ्ट तीन से पांच बजे तक की थी। इसी तरह दूसरे दिन की परीक्षा के लिए भी प्रबंध कर लिए गए हैं और सभी मुलाजिमों की ड्यूटी लगा दी गई है।

chat bot
आपका साथी