हर गांव के बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौैकरी

जिले में घर-घर रोजगार संबंधी एडीसी विकास रणबीर सिंह मूधल ने अधिकारियों के साथ पंचायत भवन में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 05:14 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 05:14 PM (IST)
हर गांव के बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौैकरी
हर गांव के बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौैकरी

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : जिले में घर-घर रोजगार संबंधी एडीसी विकास रणबीर सिंह मूधल ने अधिकारियों के साथ पंचायत भवन में बैठक की। इसमें मूधल ने समूह बीडीपीओज को हिदायत करते हुए कहा कि वे हर गांव में कम से कम दस बेरोजगार नौजवानों की शिनाख्त करें, जिनको पहल के आधार पर रोजगार मुहैया करवाया जा सके।

उन्होंने समूह विभागों के अधिकारियों को कहा कि वे अपने अपने स्तर पर नौजवानों को रोजगार प्राप्ति के लिए जागरूक करें और रोजगार मेले में लाएं। 19 सितंबर को बेअंत कॉलेज में रोजगार मेला लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में बेरोजगार नौजवान लड़के लड़कियों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। पंजाब सरकार द्वारा घर-घर रोजगार पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स की पहली मंजिल में स्थापित किया गया है। बैठक में राजविदर कौर बाजवा, बिक्रम सिंह, सतबीर सिंह, बलविदर सिंह, स्वर्ण सिंह, अमनदीप कौर, जसबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी