आप वर्कर की सामान चुराने की वीडियो वायरल

सोशल मीडिया में आप वर्कर दानिश अग्रवाल की एक वीडियो वायरल हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 07:51 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 06:13 AM (IST)
आप वर्कर की सामान चुराने की वीडियो वायरल
आप वर्कर की सामान चुराने की वीडियो वायरल

जागरण संवाददाता, बटाला : सोशल मीडिया में आप वर्कर दानिश अग्रवाल की एक वीडियो वायरल हुई है। इसमें वे मॉल से एक पैकटबंद सामान को चोरी करते दिख रहे हैं। यह वीडियो पिछले माह दस जनवरी की है। उधर, दानिश अग्रवाल ने कहा कि उसे राजनीति मंशा के तहत फंसाया जा रहा है। उन्होंने सामान का बिल मॉल के कैश काउंटर में पेटीएम के जरिए जमा कराए थे। उसके पास बिल के प्रमाण है।

रोचक बात यह सामने आई है कि दानिश के आप नेताओं और भाजपा के नेताओं के साथ अच्छे संबंध होने की तस्वीरें भी वायरल हुई हैं। उधर, आप के जिला अध्यक्ष शैरी कलसी ने कहा कि दानिश अग्रवाल के साथ पार्टी का कोई संबंध नहीं है। वे केवल पार्टी का समर्थक हैं। लेकिन पार्टी किसी गलत व्यक्ति का साथ बिलकुल नहीं देगी। उधर, भाजपा नेताओं की नजदीकियां सामने आने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय महाजन ने कहा कि दानिश अग्रवाल का भाजपा के साथ कोई संबंध नहीं है। हां, पिछले दिनों उनकी वार्ड में दानिश अग्रवाल व उनके सहयोगियों ने जागरण करवाया था। उस दौरान की ये तस्वीरें है। उधर, थाना सिटी के एसएचओ सुखविदर सिंह ने बताया कि उनके पास इस मामले के संबंधी किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। अगर कोई लिखित में शिकायत देता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी। आप में रहा काफी सक्रिय

पिछले दिनो आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने पर बटाला आप यूनिट ने शहर में एक रैली निकाली थी। उसमें भी दानिश अग्रवाल को काफी सक्रिय देखा गया था। हालांकि पार्टी के नेता शैरी कलसी इस बात को नाकार रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें दस जनवरी को जब दानिश की हरकत का पता चला तो उसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया गया था। तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुआ

पिछले दिनो बटाला में देश जगाओ मोर्चा की तरफ से शहर में सीएए के सर्मशन में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। उसमें भी दानिश अग्रवाल झंडा लेकर सबसे आगे दिखाई दिए। इस बात का खुलासा आप नेता शैरी कलसी ने किया। उधर, विनय महाजन ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि धार्मिक प्रवृत्ति में विश्वास रखने वाला व्यक्ति चोरी कर सकता है।

chat bot
आपका साथी