सीमा पर तनाव के बावजूद करतारपुर कॉरिडोर का काम जारी, पिलर लगाए गए

भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर तनाव के बावजूद करतारपुर कॉरिडोर का कार्य जारी है। कॉरिडोर के लिए पिलर लगाने का कार्य पूूरा हो चुका है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Fri, 01 Mar 2019 10:56 AM (IST) Updated:Fri, 01 Mar 2019 10:56 AM (IST)
सीमा पर तनाव के बावजूद करतारपुर कॉरिडोर का काम जारी, पिलर लगाए गए
सीमा पर तनाव के बावजूद करतारपुर कॉरिडोर का काम जारी, पिलर लगाए गए

गुरदासपुर, जेएनएन। भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति के बावजूद करतारपुर कॅारिडोर का काम बिना रुकावट चल रहा है। नेशनल हाईवे अथारिटी ने कॉरिडोर के रास्ते पर बुर्जियां (पिलर) लगाने का काम मुकम्मल कर लिया है। अब जल्‍द ही भूमि अधिग्रहण का काम भी शुरू हाे जाएगा।

डीसी विपुल उज्जवल का कहना है कि कॉरिडोर के काम को रोकने की खबर केवल अफवाह है। निशानदेही का काम चल रहा है। केंद्र या पंजाब सरकार की ओर से काम रोकने संबंधी कोई भी निर्देश जारी नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि निशानदेही के बाद जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया जाएगा।

करतारपुर कॉरिडोर के लिए लगाए गए पिलर को दिखाते लोग।

नेशनल हाईवे अथारिटी के इंजीनियर गुरशरण सिंह ने बताया कि कॉरिडोर के रास्ते को लेकर गांव मान से जोडिय़ां खुर्द, चंदू नंगल, पखोके टाहली साहिब व डेरा बाबा नानक से सीमा तक खेतों में पिलर लगाने का काम मुकम्मल कर लिया गया है। आगे का काम जमीन अधिग्रहण करने के बाद शुरू किया जाएगा।

संगत ने की अरदास

बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि भारत-पाक में तनाव के बावजूद श्रद्धालु रोजाना डेरा बाबा नानक में दूरबीन से श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। रोजाना 50-60 लोग दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। नानक नाम लेवा संगत की ओर से डेरा बाबा नानक सीमा पर स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में माथा टेककर अमन बहाली के लिए अरदास की गई।

chat bot
आपका साथी