ओपन कबड्डी मुकाबले में गुरदासपुर टीम प्रथम

,कादिया : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी चौहला साहिब के मेले के उपलक्ष्य पर गांव र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Mar 2018 03:17 AM (IST) Updated:Tue, 06 Mar 2018 03:17 AM (IST)
ओपन कबड्डी मुकाबले में गुरदासपुर टीम प्रथम
ओपन कबड्डी मुकाबले में गुरदासपुर टीम प्रथम

संवाद सहयोगी,कादिया : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी चौहला साहिब के मेले के उपलक्ष्य पर गांव रजादा में कबड्डी कप करवाया गया। इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी की ओर से कुश्ती तथा कबड्डी के मुकाबले करवाये गए। इस संबंध में प्रबंधक डॉ. पलविंद्र ¨सह ने बताया कि गांव निवासियों के सहयोग से ये मुकाबले करवाये गए। पहले करवाये गये कुश्ती के मुकाबले में माली की कुश्ती में पम्मा डेरा बाबा नानक ने जीत कर अपने कस्बे का नाम रौशन किया। इसी तरह ओपन कबड्डी गुरदासपुर तथा जालंधर के माध्य करवाया गया। इस मैच में गुरदासपुर की टीम ने जीत हासिल की। इसी तरह वेट लिफ्टिग के मुकाबलों में वेट लिफ्टिंग मलकीत ¨सह ने 1 ¨क्वटल 60 किलोग्राम भार उठा कर शानदार प्रर्दशन किया। इस अवसर पर संबोधन करते हुये डॉ. पलविंद्र ¨सह ने संबोधन करते हुए कहा कि आज पंजाब की जवानी को प्रोत्साहन की जरूरत है, क्योंकि जिस तरह हमारे देश का नौजवान नशा की गिरफ्त में आ रहा है, उन्हें इस नशे रूपी जंजीर से आजाद करवाने के लिए इस तरह के मुकाबले करवाए जाने चाहिए, ताकि वे अपनी सेहत की ओर जागरूक हो। इस अवसर पर डा पलविंद्र ¨सह तथा गांव के पूर्व सरपंच गुरदीप ¨सह की ओर से विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गांव के पूर्व सरपंच गुरदीप ¨सह , काबल ¨सह पंच, डॉ. पलविंद्र ¨सह देहाती मीत प्रधान कांग्रेस, इंद्रजीत ¨सह, संतोख ¨सह, बहादूर ¨सह वीर ¨सह, बलदेव ¨सह, सुरजन ¨सह, जोगिन्द्र ¨सह, कशमीर ¨सह, प्यारा ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी