पूर्व अकाली सरपंच समेत दो दर्जन परिवार शिअद छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) बादल को विधानसभा क्षेत्र कादियां में पार्टी बदली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Dec 2021 10:00 PM (IST) Updated:Mon, 13 Dec 2021 10:00 PM (IST)
पूर्व अकाली सरपंच समेत दो दर्जन परिवार शिअद छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल
पूर्व अकाली सरपंच समेत दो दर्जन परिवार शिअद छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल

संवाद सहयोगी, काहनूवान :

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) बादल को विधानसभा क्षेत्र कादियां में उस समय बड़ा झटका लगा जब पार्टी के पूर्व सरपंच और करीब दो दर्जन परिवार कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। राज्य सभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा की अध्यक्षता में गांव भट्टियां में जोन स्तर का सरपंच लखविदरजीत सिंह भट्टियां व साथियों के प्रबंधों में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में भाग लेते हुए राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और सहयोगियों से बात की और आगामी चुनाव पर चर्चा की। इस मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि चुनाव में जीतने के लिए एक-एक कार्यकर्ता की मेहनत काम आती है, किसी को कम व ज्यादा नहीं आका जा सकता, हर इंसान की मेहनत काम आती है।

उन्होंने पूर्व सरपंच रणदीप सिंह माहनी और निर्मल सिंह के धड़े का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज लोग कांग्रेस पार्टी की नीतियों और बाजवा परिवार द्वारा किए गए कार्यों के लिए कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपस्थित सम्मानित सज्जनों और मतदाताओं को पार्टी द्वारा हर स्तर पर विशेष सम्मान दिया जाएगा और आवश्यक कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे। प्रताप सिंह बाजवा की मौजूदगी में पूर्व सरपंच रणदीप सिंह माहनी ने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा कादियां विधानसभा क्षेत्र ही नहीं पूरे पंजाब का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। इसके अलावा उन्होंने अकाली दल के बजाय कांग्रेस में काम करने को प्राथमिकता दी है। इस मौके पर रछपाल सिंह, अवतार सिंह, सज्जन शर्मा, लाभ राम के अलावा अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी